मोबाइल टावर में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां पहुंची मौके पर

मोबाइल टावर में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां पहुंची मौके पर

जगदलपुर : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के धरमपुरा इलाके में स्थित एक मोबाइल टावर के केबिन में आग लग गई, जिससे वहां रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. यह घटना इतनी भयंकर थी कि आग की लपटों और धुएं का गुबार काफी ऊंचाई तक देखा गया.

यह घटना विशाल मेगा मार्ट के पास के मोबाईल टावर में हुई, जिससे आग फैलने पर बड़ी दुर्घटना होने की संभावना थी. समय पर आसपास के निवासियों ने धुएं के उठते हुए गुबार को देखकर तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. दमकलकर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया.

राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह घटना तकनीकी कारणों से हुई हो सकती है.

स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली, जब उन्होंने देखा कि आग पर समय पर नियंत्रण पाया गया और किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा. पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments