रेडक्रास प्रशिक्षण सह सद्भावना शिविर का आयोजन 

रेडक्रास प्रशिक्षण सह सद्भावना शिविर का आयोजन 

 

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी छत्तीसगढ़ राज्य शाखा रायपुर द्वारा राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रास प्रशिक्षण सह सदभावना शिविर का आयोजन भारतीय विश्वविद्यालय पुलगांव दुर्ग शहर में दिनांक 18अक्टुबर2024 से 22अक्टुबर 2024 तक आयोजित किया गया। इस रेडक्रास जंबूरी में रेडक्रॉस के अध्यक्ष एवं कलेक्टर बालोद श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रावल के निर्देशानुसार एवं जूनियर रेडक्रास समिति के अध्यक्ष व जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले एवं सीएमएचओ डॉक्टर एम के सूर्यवंशी जिला संगठन चंद्रशेखर पवार के मार्गदर्शन व जिला दल प्रभारी श्रीमती मधुबाला कौशल के नेतृत्व में 26 छात्रा 6 छात्र एवं लिलिपुष्पा इक्का, चंद्रलेखा ठाकुर और सौरभ शर्मा जी सम्मिलित हुए।

राज्य स्तरीय रेडक्रास जंबूरी 2024 में छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के 900 प्रतिभागी तथा 110 प्रभारी सम्मिलित हुए। जम्बूरी के उद्घाटन अवसर पर संभाग आयुक्त दुर्ग श्री सत्यनारायण राठौर के मुख्य अतिथि एवं पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग के अध्यक्षता, रेडक्रास सीईओ सह समिति के सीईओ एवं जनरल सेक्रेटरी श्री एम के राऊत, चेयरमेन रेडक्रास अशोक अग्रवाल, जिला अध्यक्ष एवं कलेक्टर दुर्ग श्री रिचा प्रकाश चौधरी की गरिमा में उपस्थिति में संपन्न हुआ।

जंबूरी के पांच दिवसीय कार्यक्रम में मार्च पास लोकगीत लोक नृत्य निबंध हस्तकला रंगोली पेंटिंग क्विज अंताक्षरी फिजिकल डिस्प्ले फर्स्ट स्टेट प्रदर्शन फूड जंक्शन झांकी गणेश प्रदर्शनी बेस्ट जूनियर बालक बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त सभी प्रतियोगिताओं में बालोद जिले ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कियाजंबूरी के समापन समारोह के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल रमेन डेका जी के कर कमल से विजेता जिले को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया । जिला बालोद में फर्स्ट प्रदर्शन एवं लोकगीत में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा फूड जंक्शन, झांकी, फिजिकल डिस्प्ले, में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा ओवर आल  चैंपियनशिप में श्रेष्ठ जिला का द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।।रेड क्रॉस जंबूरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर अध्यक्ष सह कलेक्टर बालोद इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, संरक्षक सदस्य डॉ प्रदीप जैन, समस्त आजीवन सदस्य बालोद, रेडक्रॉस के प्रभारी शिक्षक जिनके मेहनत से यह सफलता मिली रूपनारायण देशमुख, उमेश साहू ,कदंबिनी यादव  शशि कला देशमुख, सीमा सुशील जामवंते, मनमोहन सिंह धाकड़, एवं  विशेष रूप से गंगा मैया मंदिर के ट्रस्टी सोहन लाल टावरी ने बधाई दिये है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments