डोंगरगढ़ : विकासखंड में विगत दिनों परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 की आवश्यक तैयारी एवं बेहतर शाला संचालन के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल की अध्यक्षता एवं समग्र शिक्षा जिला समन्वयक सतीश ब्योहारे, सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री अंसारी एवं सहायक परियोजना अधिकारी मनोज मरकाम की विशेष उपस्थिति में विकासखंड के समस्त संकुल समन्वयकों एवं निजी विद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक ली गई, जिसमें उनके द्वारा संभवतः 3 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण परीक्षा ’परख’ नेशनल अचीवमेंट सर्वे के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी एवं दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने प्रतिदिन अंतिम कालखंड में इसका नियमित अभ्यास एवं प्रत्येक शनिवार को ओएमआर शीट एवं दिए गए डेमो प्रश्न पत्र के माध्यम से एवं शाला स्तर, संकुल स्तर पर प्रश्न बैंक तैयार कर माक टेस्ट लेने हेतु निर्देशित किया एवं उनके द्वारा कक्षा 8वीं के बच्चों हेतु नेशनल मेन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप की तैयारी हेतु भी विशेष जोर दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चे बेहतर प्रदर्शन तभी कर पाएंगे जब उनका नियमित अभ्यास हुए होंगे। ज्ञात हो कि उक्त राष्ट्रीय सर्वेक्षण में कक्षा 3, 6, एवं 9 के बच्चे सम्मिलित होंगे।
उक्त बैठक में विकास खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कौर गरचा एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक इनायत अली द्वारा यु-डाइस अंतर्गत समस्त प्रविष्टियां पूर्ण करने वीरगाथा पंजीयन एवं पाक्सो एक्ट से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए दीपावली अवकाश के पश्चात् परख सर्वे हेतु मिशन मोड में कार्य करने की हिदायद भी दी गई।



Comments