डोंगरगढ़ : बेलगांव जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अंतर्गत सेवा सहकारी समिति में सीएससी सेंटर का शुभारंभ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल ने मां छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र की पूजा अर्चना कर किया। स्थानीय सोसायटी में सीएससी सेंटर खुलने से किसानों को बी वन, नक्शा, खसरा, फोटोकापी आदि कार्यों में किसान अब उचित शुल्क देकर यहीं से यह सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। कार्यक्रम में सचिन बघेल ने कहा कि योजना की पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह की है कि किसानों को कोई परेशानी ना हो उन्हें ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि सीएससी सेंटर खुलने से पैंतीस प्रकार की सुविधा यहां मिलेगी, इससे कृषक माइक्रो एटीएम के माध्यम से बीस हजार रूपये तक की राशि आहरण यही से कर सकते हैं।
इस अवसर पर सरपंच छबिलराम साहू ने कहा कि बेलगांव का खाद गोदाम जर्जर है एवं बारिश के दिनों में पानी टपकता है, यहां खाद्यान्न दुकान का भवन न होने से राशन दुकान का संचालन मंच में किया जा रहा है, इसलिए यहां खाद गोदाम एवं खाद्यान्न दुकान भवन निर्माण होना चाहिए, जिस पर उन्होंने मंडी बोर्ड से पत्राचार करने की बात कही।
इस दौरान रमेश पटेल जिला अध्यक्ष भाजपा, भाजपा नेता कोमल सिंह राजपूत, सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष धरमचंद वर्मा, जैन कुमार मेश्राम अध्यक्ष ग्रामीण मंडल भाजपा, अमित छाबड़ा नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका डोंगरगढ़, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक डोंगरगढ़ के शाखा प्रबंधक योगेन्द्र कुमार शर्मा, नगर शाखा के शाखा प्रबंधक दुर्गाराम नागपुरे, बेलगांव सोसायटी प्रबंधक घनाराम चंद्रवंशी, मुसराकला सोसायटी के प्रबंधक गणेशराम वर्मा, रामकुमार साहू, दीपक गोस्वामी , नरेन्द्र वर्मा, द्वारकादास मानिकपुरी, महेश यादव एवं पूर्व प्रबंधक ऐतराम वर्मा, ग्राम सभा सदस्य फूलचंद कंवर, संतोषगीर गोस्वामी, द्वारका कंवर सहित कृषकगण एवं आसपास गांव से कृषकगण उपस्थित थे।
Comments