छत्तीसगढ़ मे डबल ईजन का जादू : सांसद संतोष पान्डेय

छत्तीसगढ़ मे डबल ईजन का जादू : सांसद संतोष पान्डेय

   डोंगरगढ़-कटघोरा रेल मार्ग के भू अर्जन व प्रारंभिक कार्यो हेतु 300 करोड़ स्वीकृत

 

   डोंगरगढ़  : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक उपरांत डोंगरगढ-कटघोरा नवीन रेल मार्ग हेतु भू अर्जन एवं प्रारंभिक निर्माण कार्य हेतु 300 करोड़ की राशि स्वीकृत प्रदान करने पर सांसद संतोष पान्डेय ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश मे अब डबल ईजन की सरकार का जादू दिखने लगा है।  सांसद   पान्डेय ने बताया कि पूर्व मे मुख्यमंत्री जी ने बजट 2024 मे उक्त रेल मार्ग हेतु राशि का प्रावधान किया था जिसे छत्तीसगढ़ रेल कॉरपोरेशन की आयोजित बैठक मे स्वीकृत किया है, जिससे रेल मार्ग के प्रारंभिक निर्माण कार्य एवं भू अर्जन के कार्य चालू हो सकेंगे। सांसद पान्डेय ने आगे कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने द्वेष पूर्वक शासन करते हुए उक्त रेल मार्ग को लंबित रखा था, उनके द्वारा मार्ग मे अनुचित बदलाव के भी प्रयास किए गए थे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार के दूसरे कार्यकाल मे रेल मंत्रालय द्वारा उक्त रेल मार्ग के लिए 500 करोड़ जारी किया गया था जिस पर किसी भी प्रकार का निर्णय न लेने के कारण निर्माण कार्य लंबित होते रहा।

सांसद पान्डेय ने आगे कहा कि ‘‘हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे‘‘ की पंक्ति को चरितार्थ करते हुए काम कर रही भाजपा की सरकार नित नए आयम गढ़ रही है। पूर्व की भाजपा सरकार मे ही डोंगरगढ़-कटघोरा रेल मार्ग की स्वीकृति प्राप्त हुई थी एवं वर्तमान की भाजपा सरकार ही उसे आगे बढ़ाने का काम कर रही है। नवीन रेल मार्ग के महत्व को बताते हुए सांसद पान्डेय कहा कि मुबंई हावडा मुख्य रेल मार्ग पर लगातार बढ़ते रेल के दबाव के कारण यात्री व मालगाड़ी ट्रेन आये दिन विलंब से चलने की खबरें आती है, नवीन रेल मार्ग के बन जाने से रेल्वे ट्रैफिक को डोंगरगढ़-कटघोरा मार्ग पर डायर्वट कर मुबंई हावडा मुख्य रेल मार्ग पर दबाव को कम किया जा सकता है। रेल मार्ग हेतु राशि की स्वीृकति प्रदान करने पर  सांसद  पान्डेय ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री श्री अवश्नी वैष्णव, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments