खुज्जी : ग्राम-रीवागहन (किरगी) निवासी ताम्रध्वज एवं कुमेश्वर साहू के पिताजी रिशेश्वर कुमार बघेल का दिनांक 21अक्टूबर 2024 को आकस्मिक निधन हो गया था, जिनके आज दशगात्र एवं शोक कार्यक्रम में विधायक खुज्जी भोलाराम साहू शामिल होकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किए।इस दौरान प्रताप धावडे सरपंच तलवारटोला, ढेलूराम, रामहूराम, लल्लाराम, कोमलराम, गोपीराम एवं परिवार के अन्य भी उपस्थित थे।
Comments