खुज्जी : खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम किडकाडीटोला ग्राम पंचायत पंडरापानी (छुरिया) में सी.सी.रोड निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि के रुप मे रवि कुमार साहू के कर कमलों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर सी.सी.रोड निर्माण का भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर कन्हैया कोले जनपद सदस्य छुरिया, राजू सिन्हा अध्यक्ष कार्यकारिणी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छुरिया, रिखी राम साहू, श्रीमती रेवती सिन्हा पूर्व सरपंच शिकारीमहका, सावंत राम ग्राम सरपंच, यशवंत मंडावी ग्राम पटेल, गोविंद कोर्राम, कुमल अलकरा, आनंद मंडावी, घनश्याम कोर्राम, नेगी राम नेताम, हीरा लाल मण्डावी, संत राम कोमरे सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
Comments