खैरागढ़ : खैरागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ढोलियाकन्हार में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला व शासकीय प्राथमिक शाला में 40 लाख रुपये से बने हुए नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया उक्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य व राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष माननीय विक्रांत सिंह उपस्थित हुए अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय जनपद पंचायत सदस्य शैलेन्द्र मिश्रा, खैरागढ़ शहर मण्डल भाजपा अध्यक्ष विनय देवांगन उपस्थित हुए।
बता दें अतिथियों के गाँव पहुँचते ही जोरदार स्वागत किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत नवनिर्मित भवन का फीता काटकर अतिथियों द्वारा भवन का निरीक्षण किया गया ततपश्चात कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिपं. उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद से ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार सभी वर्गों के हित के लिए काम कर रही है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण है जो छत्तीसगढ़ में पिछले पांच साल से कांग्रेस सरकार ने जानबूझकर रोक दिया था लेकिन जैसे ही छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनते ही गरीब परिवारों के लिए भाजपा सरकार ने पक्का मकान की स्वीकृति प्रदान की व आवास का प्रथम किश्त 40 हजार रुपये हितग्राहियों को मिलना शुरू हो गया है वही महिलाओ को महतारी वंदन योजना के माध्यम से हर महीने एक हजार रुपये सीधे खाते में भेजा जा रहा है जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है इसी कड़ी में जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने कहा कि अतिरिक्त कक्ष भवन बन जाने से स्कूली बच्चों को पढाई में सुविधा होगी इस दौरान जिला भाजपा मंत्री आनंद सिन्हा, मण्डल भाजपा महामंत्री डॉ चन्दू वर्मा, सरपंच श्रीमती राधा दीपक साहू, दीपक साहू, पुनउ साहू, अंजोरी साहू, बहादुर वर्मा, सुरेश क्षत्रिय, नरोत्तम साहू, केशव वर्मा, शेखर वर्मा, संजय साहू, बिशेसर वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे.
Comments