गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : दिनांक 25.10.2024 को सायं थाना सिमगा एवं थाना कसडोल पुलिस द्वारा दीपावली त्यौहार के संबध मे शांति समिती की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सिमगा नगर में एसडीएम सिमगा थाना प्रभारी सिमगा तथा कसडोल नगर में एसडीएम कसडोल, तहसीलदार कसडोल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, थाना प्रभारी कसडोल सहित एवं सिमगा एवं कसडोल नगर के गणमान्य नागरिकों जनप्रतिनिधीगण एवं सर्व समाज के प्रमुख लोगों की उपस्थिति में दीपावली पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने सर्वसम्मति से नगर में आपसी सौहार्द एवं प्रेम पूर्वक दीपावली पर्व मनाने एवं नगर में आपसी सद्भाव एवं भाईचारा का वातावरण बनाए रखने में अपनी सहमति दी।



Comments