डोंगरगढ़ : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे स्काउट गाइड फैलोशिप जिला नागपुर द्वारा फेलोशिप डे के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि ग्रुप के उपाध्यक्ष व पूर्व ऑफिस अधीक्षक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अभियांत्रिकी विभाग श्यामलाल साहू की उपस्थिति में किया गया, जिसमें फेलोशिप को और अधिक विस्तृत रूप से लोगों के समक्ष प्रसारित करने व साहसिक अभियान कार्यक्रम जो दिसंबर में होने वाला है, संबंधी हेतु चर्चा की गई यह कार्यक्रम देवेंद्र कुमार साखरे के निर्देशन में ग्रुप के सभी सदस्य की उपस्थिति में किया गया जिसमें शंकर वर्मा, चंद्रशेखर साखरे, गोविंद राव, संजय कुमार सरजारे व श्रीमती भूमिका मोडघरे, श्रीमती इंदिरा साखरे, नलिनी श्रीमती अनुराधा वर्मा व कुमार सोनाली संगोडे व सुनील बिसेन उपस्थित थे।



Comments