विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने दीपावली मिलन आयोजित कर किया कार्यकर्ताओं का सम्मान

विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने दीपावली मिलन आयोजित कर किया कार्यकर्ताओं का सम्मान

डोंगरगढ़ :  विधायक हर्षिता स्वामी बघेल अपने अछोली निवास में डोंगरगढ़ ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस के साथ आगामी पंचायत चुनाव पर विशेष बैठक की तथा महिला पदाधिकारी वरिष्ठजन, जोन प्रभारी, सेक्टर, प्रभारी बूथ अध्यक्ष, बूथ के कार्यकर्ताओं को मिठाई भेंटकर सम्मान किया। अपने उद्बोधन में कहा की कांग्रेस कार्यकर्ता और आम जनता के सहयोग से मैं विधायक बनी हूं, आप सभी का सम्मान बना रहे, ये मैं हमेशा प्रयास करूंगी, जिसमें डोंगरगढ़ ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य पुष्पा वर्मा, महिला ब्लॉक अध्यक्ष लता साहू, चुम्मन साहू, नेतराम साहू, राजू राजपूत, फिरंगी पटेल, गोकुल वर्मा, गोकरण कोसले, पंचराम चंदेल, सेक्टर प्रभारी लालाराम वर्मा, सामसाय टांडेकर, दिनेतु प्रकाश जांगड़े, योधन दास साहू, पल्टू लहरे, फत्तू वर्मा, युवराज चंद्रवंशी, नंदू वर्मा, रामकुमार वर्मा, मुनेश वर्मा, विमल पैकरा, सुरेश कुमार देवदास, कीर्तन मंडावी, पुरषोत्तम चेलक, राजेंद्र वर्मा, बलदेव वर्मा, श्यामू साहू, रामकुमार वर्मा, राजेंद्र श्रीवास्तव, त्रिवेणी वर्मा, दीपक वर्मा, रूपेश वर्मा, राजेंद्र वर्मा, पारस कदम, मेश्राम ठाकुर, पोमेश वर्मा, राजेश मंडावी, पुरुषोत्तम चेलक, पहलाद कंवर, विक्रम साहू, मोरध्वज वर्मा, रंजीत भारती, गौतम वर्मा, गौकरण वर्मा, तारण गायकवाड़, टुमेश नेताम, मूलचंद साहू, लिखन कुंजाम, ज्योति मेश्राम, राजकुमारी, हरकराम पटेल, घनश्याम साहू, रामकुमार, ईश्वर साहू, प्रीतम साहू, रतनू दास जोशी, देवा लहरे, रतनू दास जोशी, राजा जोशी, भजनू चंदेल, सतानंद कंवर, टुम्मन लाल साहू एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments