भारी मात्रा मे अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले तस्करो के खिलाफ की गई कार्यवाही

भारी मात्रा मे अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले तस्करो के खिलाफ की गई कार्यवाही

राजनांदगांव : पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग  के निर्देशन एंव  अति पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा ,नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के  मार्गदर्शन मे शहर मे  नशे के खिलाफ अभियान  लगातार चलाया जा रहा है अवैध रूप से शराब बिक्री, जुआ ,सटटा पर अंकुश लगाने व कड़ी कार्यवाही करने के मार्गदर्शन व निर्देश पर  सायबर सेल राजनांदगांव की टीम एंव थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन व थाना बसंतपुर स्टाफ की सयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 26.10.24 को  मुखबीर की सुचना के आधार पर मोहारा से फरहद चौक की ओर जाने वाली बाई पास रोड तिरूपति इन्टरप्राईजेस के सामने मे आरोपी वासुदेव सिंग राजपुत ऊर्फ देवा पिता स्व0 हेमकरण सिंग राजपुत उम्र 27 साल निवासी कौरिनभाटा वाड्र नं0 45 थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव को अपने एक्टीवा  क्रमांक CG08 W 8510 मे  अवैध रूप से शराब परिवहन करते पकडे जिसके कब्जे से 230  पौवा देशी प्लेन शराब  जुमला मात्रा 41.400 वल्क लीटर किमती 20700 रूपये एवं एक नग विवो कम्पनी का मोबाइल  एंव घटना मे प्रयुक्त एक्टीवा क्रमांक CG08 W 8510  को जप्त किया गया । । आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना की जा रही है ।  उपरोक्त कार्यवाही  में थाना प्रभारी बसंतपुर श्री सत्यनारायण देवागन  एंव सायबर सेल  राजनांदगांव  प्रभारी श्री विनय परमार की सयुक्त टीम , उप निरीक्षक देवादास भारती आर0 मुंझलाल ठाकुर आर0 जीवन ठाकुर ,आर0 हरिश ठाकुर की भूमिका सराहनीय रही ।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments