राजनांदगांव : जिला भाजपा किसान मोर्चा मंत्री हिरेंद्र साहू ने प्रदेश सरकार द्वारा 14 नवंबर 2024 से धान खरीदी के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में धान फसल कटाई में कम से कम 10से से 15दिनों का समय है। इस बार देरी से मानसून आने के कारण खेती काफी पिछड़ गया था ।देर से धान बुआई के कारण इस बार अभी तक पूरी तरह से पक्का नहीं है ।आज भी पौधे अभी भी हरे भरे हैं साथ ही सप्ताह भर पूर्व रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते खेतों में अभी गीलापन है कुछ स्थानों को छोड़कर अधिकांश खेतों में गिलापन होने के कारण हार्वेस्टर से अभी धान कटाई करवाना संभव नहीं है वैसे भी अभी किसान सामने दीपावली त्यौहार होने के कारण अपने घरों में सफाई में व्यस्त हैं क्योंकि यह हिंदुओं की पवित्र त्यौहार वर्ष में एक बार आने के कारण दीपावली त्यौहार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।और दीपावली के बाद में लगातार तीन से चार दिनों तक छुट्टी है। ऐसी स्थिति में 14 नवंबर 2024 से धान खरीदी करने सरकार ने सही निर्णय लिया है ।वर्तमान में 31 अक्टूबर 2024 तक धान खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन भी जारी है ।किसान अपनी अपनी संबंधित सोसायटी में संपर्क कर अपना पंजीयन करवायें ।
Comments