डोंगरगढ़ : सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम में आयोजित प्रांत स्तरीय संस्कृति महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई, जिसमें एकल अभिनय में प्रथम स्थान बहन निष्ठा बसेने, चित्रकला में द्वितीय स्थान भैया शिवम सिन्हा, एकल गीत में द्वितीय स्थान बहन दिव्य किरण सिन्हा, वंदे मातरम गायन में द्वितीय स्थान बहन विद्या वर्मा, अंजू सिन्हा और भूमिका नेवारे रहे। इसी प्रकार गीता पाठ में तृतीय स्थान पर वंशिका समुद्रऐ रहे। इन इस उपलब्धि पर स्थान प्राप्त करने वाले भैया-बहनों को पूरा विद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना कीये है, जिनमें शामिल है विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सुनील जैन सचिव, नीलम चोपड़ा, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना गिरधर, कोषाअध्यक्ष प्रकाश गिरधर पूर्व अध्यक्ष नारायण अग्रवाल, प्रभाकर राव गिरधर, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, सुरेश सोनी गोपाल खेमुका, प्राचार्य प्रकाश यादव, प्रधानाचार्य जागेश्वर निषाद, वरिष्ठ आचार्य सुरेश वैष्णव, थैलेश साहू, वीर सिंह यादव, धर्मेंद्र गोमस्ता, विनोद ताम्रकार, बोधन भारद्वाज, सुशील यादव, ज्योतिष यादव, देवी सिंह ठाकुर, उत्तम नागमोते ओम प्रकाश महोबिया, नरेश सिंहा, अमित शुक्ला, विशेष साहू, प्रदीप सिन्हा, सौरभ फूले, डीगेश साहू, गणेश वर्मा, श्रीमती सुषमा शांडिलकर, कीर्ति दफेदार, एस राव, स्मृति पांडे, रेवती वर्मा, झुंपा मंडल, त्रिवेणी मंडल, पल्लवी दीदी, कौशल्या वर्मा, प्रीति वाला वैष्णव, अमिता जैन, चंद्रिका यादव, माया वशिष्ठ, ज्योति शर्मा, प्रिया भारती, लता सोनकर, योगिता नागोते, निशा नागमोते, ममता सोनवानी, हिमांशु इंदुलकर, मोनिका वाकले आदि ने इन भैया-बहनों को बधाई दिए हैं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये है।
Comments