डोंगरगढ़ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर डोंगरगढ़ द्वारा आगामी दीपावली पर्व गौरा गौरी पर्व एवं छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए नगर के हृदय स्थल में स्थित महावीर तालाब की सफाई की, जिसमें पतंजलि योग समिति एवं विश्व जागृति मिशन के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय अधिकारी प्रकाश यादव, खंड संघचालक जागेश्वर लाल निषाद, नगर संघ चालक विश्वनाथ यादव, नगर कार्यवाह जिज्ञासु टांक, सेवा प्रमुख मुकुंद मोहन साहू, व्यवस्था प्रमुख डॉक्टर प्रभंजन, हनी गुप्ता, शुभम परिहार, अमित वर्मा, गोपाल खेमुका, आयुष खेमुका, मोंटी भाटिया, हेमंत साहू, ऋषिकेश, हंसराज साहू, नारद सिन्हा, सतीश यादव, मुकेश काड़े, जयंत साहू, ऋषभ, विशाल, जय कुमार जैन, संतोष टेमरे, मंथीर दास साहू, मोहन शर्मा एवं अन्य स्वयंसेवकों द्वारा सेवा कार्य किया गया।
Comments