विधायक हर्षिता के हाथों ढारा में 3 भवन का लोकार्पण एवं सीसी रोड का भूमिपूजन 

विधायक हर्षिता के हाथों ढारा में 3 भवन का लोकार्पण एवं सीसी रोड का भूमिपूजन 

 

डोंगरगढ़ :विधानसभा डोंगरगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम ढारा में पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण से निर्मित भवन एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण से निर्मित भवन लोकार्पण तथा सीसी रोड निर्माण का की विधायक हर्षिता स्वामी बघेल के हाथो भूमिपूजन किया गया। विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार रहा, उस दौरान अनेक काम हुए तथा मेरे द्वारा दिए गए सीसी रोड का भूमिपूजन करने आई हूं। पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल ने छत्तीसगढ़ सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की साय सरकार में कोई भी समाज सुरक्षित नहीं है। सरपंच राजेंद्र जंघेल ने अपनी गांव की विकास की बातें करते हुए कहा की ढारा आसपास के लगभग 5-6 पंचायत का सेंटर ग्राम पड़ता है, इसलिए उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाए, जिससे आसपास के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य पुष्पा वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, सरपंच राजेंद्र जंघेल, चुम्मन साहू, गोकुल वर्मा, सामसाय टांडेकर, नेतराम साहू, राजू राजपूत, लालाराम वर्मा, योधन दास साहू, सुखचरन साहू, सरल महोबिया, संजय उईके, टुमेश नेताम, सविता वैद, दीपेंद्र टांडेकर, गौतम वर्मा, रोशन वर्मा, रंजीत भारती, राजेंद्र वर्मा, राजकुमार यादव, राजेंद्र श्रीवास, प्रभात वर्मा, दानी वर्मा, नंदू वर्मा, कमलेश साहू, राजकुमार सेन, रामकुमार वर्मा, बिसेसर धनकर, अनिता, टानेश्वरी वर्मा, हेम साहू, सरस्वती वर्मा, उर्मिला वर्मा, रश्मि वर्मा, शीतला वर्मा, नंदकुमार, गीता, शारदा, रुपेश वर्मा, मनोज महोबिया, प्रकाश महोबिया, कुम गैन्डरै, रंजीत भारती एवं भारी संख्या में सामाजिकजन एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments