विधायक दलेश्वर साहू द्वारा निकाली गई माता देवाला दर्शन यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

विधायक दलेश्वर साहू द्वारा निकाली गई माता देवाला दर्शन यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

 

डोंगरगढ़: डोंगरगांव विधानसभा में विधायक दलेश्वर साहू द्वारा माता देवाला यात्रा पूरे विधानसभा में यात्रा के माध्यम से नई पीढ़ी को गांव की संस्कृति और परंपरा के विषय में जागरूक करने के उद्देश्य से निकल गई। प्रत्येक गांव तक पहुंचने वाली माता देवाला दर्शन यात्रा का दूसरा चरण लालबहादुर नगर सहित क्षेत्र के ग्राम मक्काटोला, नारायणगढ, रामपुर, खातुटोला के लिये कारीपाठ मंदिर से प्रारंभ हुई। विधायक दलेश्वर साहू ने बताया कि यात्रा के माध्यम से नयी युवा पीढ़ी को ग्रामीण क्षेत्र में विराजित हमारे माता देवाला व ग्रामीण देवी-देवताओं से संबंधित मान्यताओं और वैज्ञाानिक कारणो से अवगत कराना है। साथ ही हम देखते है कि गांव में विभिन्न स्थानों पर नाना प्रकार के मूर्ति व चबुतरे तथा पत्थर लगे रहते है, जिन्हें हम देवी-देवता मानकर नमन और वंदन करते है। यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। 

यात्रा के दौरान बैरग, निशान के साथ शीतला माता, ठाकुर देव, सांहड़ादेव, बघरणपाठ, कुुकरापाठ, भैसासुर, कंकालिन माता, राव देवता, गोसाई माता, अन्नकुमारी माता, रास माता, असरामाता, बमलाई माता, नागदेव, लैन माता, धरती माता, धुकिमाता, कुंवारपाठ, बहीतमाता, कुंवारीपाठ, सतबहिनी, घुमियार, झुनकी पाठ, कारीपाठ, गढ़माता आदि देवी-देवता की झांकियां दिखाई गई।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments