परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : जिला गरियाबंद सिविल लाइन नगर पालिका सांस्कृतिक भवन में महिला जागरूकता अभियान हेतु सभा सम्मेलन का आयोजन प्रयोग समाज सेवी संस्था तिल्दा के तत्वावधान में किया गया। जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी के छायाचित्र पर दीप जलाकर जय जगत गीत के साथ किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभा पति लोकेश्वरी नेताम, प्रयोग समाज सेवी संस्था के सचिव कृष्ण प्रसाद सिन्हा, महिला भूमि अधिकार परियोजना समन्वयक श्रद्धा बहन, दस्तावेज समन्वयक दीपिका धुरंधर, राजेन्द्र, मंगलू जगत, रेवती यादव, दीपी जगत, हिरौंदी, जानकी, मिथल ,चित्र रेखा, दयावती एवं धमतरी जिला समन्वयक लोकेशवरी, बसंती बहन उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में रैली निकाल कर डाक घर में जाकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम पर पोस्ट कार्ड लिखा गया, एवं लाइन करार से डाक पेटी में 3000 हजार पोस्ट कार्ड डाला गया। जिसमें 350 लोगों ने भाग लिया वहीं सभी को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
एवं नूरानी जैन व पूजा जगत के द्वारा कहा गया कि महिला जागरूकता अभियान कार्यक्रम मुख्य उद्देश्य है कि महिला हक दारी कानून लागू किया जाय महिलाओं को किसान कृषक दर्ज़ा दिया जाय जिस पर प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री ने नाम पर पोस्ट कार्ड लिखकर संदेश भेजा गया। इस अवसर पर क्षेत्र के पचास गांवों में लगभग 350 लोग शामिल हुए।
Comments