कौशल पखवाड़ा शिविर का हुआ आयोजन,बच्चों को अपने अधिकारों एवं सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

कौशल पखवाड़ा शिविर का हुआ आयोजन,बच्चों को अपने अधिकारों एवं सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार :कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में कौशल विकास विभाग द्वारा जिले में कौशल पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम द्वारा विकासखंड कसडोल अंतर्गत आईटीआई असनींद एवं विकासखंड भाटापारा ग्राम पंचायत तरेंगा में आयोजित कौशल विकास कार्यक्रम में बालकों के अधिकारों, किशोर न्याय अधिनियम, और पाक्सो एक्ट के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की साथ ही, बाल श्रम के खतरों के बारे में समझाया गया, जिससे बच्चों को शिक्षा और सुरक्षित बचपन से वंचित नहीं होना पड़े। 

कार्यक्रम में बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों पर भी विशेष चर्चा की गई, ताकि ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों को इसके अवांछनीय परिणामों की जानकारी हो। नशा वृत्ति के मुद्दे पर भी गहन चर्चा हुई और बच्चों को इसके दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त, गुड टच और बेड टच की अवधारणा को सरल तरीके से समझाया गया, जिससे बच्चे किसी भी अनचाहे संपर्क को समझ सकें और उससे बचने के उपाय जान सकें। टीम ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 और डायल 112 की उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी, जिससे आपात स्थिति में बच्चे तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें। पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति के महत्व पर भी जोर दिया गया और पंचायत प्रतिनिधियों को इसे सक्रिय रूप से कार्यरत रखने की सलाह दी गई। इसके अतिरिक्त,स्पॉन्सरशिप योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई, जिससे गरीब एवं कमजोर वर्ग के बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार लाया जा सके। शिविर में छात्र-छात्राओं, पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बाल संरक्षण से संबंधित जानकारियों को समझा और अपने गांव में बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए संकल्प लिया। इस प्रकार के कार्यक्रमों से न केवल बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है, बल्कि समाज में बाल संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। उक्त कार्यक्रम में बाल संरक्षण अधिकारी संस्थागत् देखरेख दीपक राय, विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी सुश्री मेघा शर्मा,आउटरिच कार्यकर्ता विवेक वैष्णव व भागीरथी सिदार उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments