गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार :कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय -सीमा की बैठक में विभागीय कार्याे की समीक्षा की।उन्होंने दीपावली पर्व में क़ानून व्यवस्था चुस्त -दुरुस्त रखते हुए व्यवसायियों तथा लोगों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि बाजार क्षेत्र में खरीदी- बिक्री में किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
कलेक्टर ने कहा की नगरीय निकायों में पटाखा दुकान आवंटन के उपरांत सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। दुकान स्थल का सुरक्षा मानक रिपोर्ट लेने के लिए तहसीलदार, सीएमओ,लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, जिला नगर सेनानी की टीम गठित करें और रिपोर्ट लें।सभी दुकानदारों को सुरक्षा मानकों का पालन करना होगा। अनुपालन नहीं करने वाले दुकानदारों के दुकान का आवंटन निरस्त करें। कलेक्टर ने नगरीय निकायों में साफ सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि सीएमओ, तहसीलदार एवं एसडीएम प्रतिदिन नगरीय निकायों में साफ- सफाई की कड़ाई से निगारनी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आगामी 5 नवम्बर को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में आयोजित होने वाले राज्योत्सव की तैयारी की समीक्षा की और सबंधित अधिकारियों को समय पर तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्टालों की साज- सज्जा विभागीय उपलब्धियों को प्रदर्शित करते हुए गरिमापूर्ण होनी चाहिए।
पीएम आवास निर्माण हेतु निःशुल्क रेत व्यवस्था- कलेक्टर ने राज्य शासन की मंशानुरूप प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण के लिए हितग्राहियों को पारदर्शी ढंग से निःशुल्क रेत उपलब्ध कराने हेतु विकसित किये गए सॉफ्टवेयर में सावधानीपूर्वक प्रविष्टि करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा क़ि हितग्राहियों को निःशुक रेत परिवहन ट्रेक्टर या छोटी वाहन में करना होगा। ऑनलाइन एंट्री के लिए रोजगार सहायक व तकनीकी सहायक को अधिकृत किया गया है।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुश्री दीप्ती गौते सहित सभी एसडीएम,जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों क़े जिलाधिकारी उपस्थित थे।
Comments