बालोद: डौण्डी लोहारा में ज्यादातर दुकानें स्टेट हाईवे के दोनों ओर, सदर लाइन व विवेकानंद चौक से बाजार की ओर है इस वजह से खरीदारों को अपनी दो पहिया वाहनों को रखने के लिए जद्दोजहद करना पड़ा आने वाले दिनों में इसी तरह भीड़ रहा तो किसी गंभीर दुर्घटना की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता
इलेक्ट्रॉनिक बाजार में बहुत खरीदारी हुई लोगों ने अपनी पसंद के महंगे मोबाइल से लेकर कम कीमत वाले मोबाइल एलईडी वाशिंग मशीन कोहनी इलेक्ट्रॉनिक आइटम की जमकर खरीदारी के सर्राफा कारोबारी सोना व चांदी के व्यापारी श्री प्रेमचंद भंसाली ने बताया कि इस बार पिछले साल की तुलना में सोने चांदी का कारोबार धनतेरस के दिन काफी अच्छा रहा चांदी के सिक्के वीके हैं इसी के साथ अष्टलक्ष में लोटा संयंत्र कुबेर यंत्र लक्ष्मी गणेश मूर्ति वी कछुआ की ज्यादा बिक्री हुई है चांदी के गिफ्ट आइटम भी खूब बिके हैं
सोने और चांदी के साथ धनतेरस पर बर्तनों की खरीदारी को भी शुभ माना जाता है ऐसे में खास कर तांबे कहां से और स्टील के बर्तन भारी संख्या में बाइक किसी के साथ लोगों के किचन के काम काम आने वाले बर्तनों का क्रेज भी ज्यादा रहा लकडी, स्टील के फर्नीचर व फाइबर के फर्नीचर भी खूब बिके
वही ऑटोमोबाइल सेक्टर में विजय ऑटो मोबाइल के विजय साहू ने आज के दिन के कारोबार पर प्रसन्नता व्यक्ति की साथ ही साथ अन्य छोट कारोबारियो ने उम्मीद से ज्यादा कारोबार का जिक्र किया.
कपड़े के व्यापारी श्री रवि कुमार भंसाली ने आज के व्यापार को 50% बतलाया उनको आने वाले दो दिनों में अच्छे बिक्री का अनुमान है
फटाका बाजार में पटाखा व्यवसाय ज्यादा उत्साहित नजर नहीं आए क्योंकि यहां पर लोगों के खरीदारी कम दिलचस्पी दिखाई फटाका व्यवसाययों को उम्मीद है कि आने वाले दो दिनों में उनके व्यापार अच्छे होंगे जबकि अन्य व्यापार में खरीदारी के लिए लंबा इंतजार भी करना पड़ा यहॉ के कारोबारियो का उम्मीद से ज्यादा का कारोबार हर सेक्टर में हुआ
Comments