गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार :आज दिनांक 30.10.2024 को सूबेदार/उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर के पद पर चयनित जिले के 12 अभ्यर्थियों से पुलिस अधीक्षक द्वारा भेंट किया गया। इस दौरान *पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें गुलदस्ता भेंट करते हुए उनके सूबेदार/उपनिरीक्षक/पीसी पद में चयनित होने पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया।* साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें भविष्य की योजनाएं, पुलिस की कार्यप्रणाली, कानून का पालन, आमजनों से व्यवहार, पुलिस विभाग में किए जाने वाले दैनिक कार्यों आदि के संबंध में संक्षिप्त जानकारी दिया गया। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों से कहा कि *पुलिस का काम जनता की सेवा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना है। पुलिस के लिए क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, आगे भविष्य में आपके सामने बहुत सी चुनौतियां आएगी, इसलिए मन लगाकर, पूरी तन्मयता के साथ कार्य करे*। इस दौरान सूबेदार/उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर परीक्षा में चयनित निम्नांकित अभ्यर्थी में उपस्थित रहे :-
1. योगेंद्र सिंह निवासी ग्राम छांछी कसडोल
2. कौशल कंवर निवासी ग्राम मुड़पार कसडोल
3. गोमती कंवर निवासी ग्राम मुड़पार कसडोल
4. राहुल दास टोप्पो निवासी पुलिस लाइन बलौदाबाजार
5. पुष्पेंद्र नाथ शिव उपासक निवासी कवर्धा
6. हेमसिंह कश्यप निवासी जांजगीर चांपा
7. विवेक पुरैना निवासी बलौदाबाजार
8. राकेश यदू निवासी भाटापारा
9. भारती मारकंडेय निवासी ग्राम बोहारडीह पलारी
10. भावना वर्मा निवासी ग्राम नवापारा हथबंद
11. अमन कुमार वर्मा निवासी ग्राम लटुवा बलौदाबाजार
12. किरण ध्रुव निवासी ग्राम पाटन भाटापारा
Comments