राजनांदगांव :छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध हिल स्टेशन मां बमलेश्वरी पर्वतीय तीर्थ मैं मां बमलेश्वरी मंदिर के सामने नए पूर्व निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के प्रयास से होने पर जिला भाजपा महामंत्री राजेंद्र गोलछा ने आभार जताया है। साथ ही उन्होंने दीपावली के पावन अवसर पर मिली इस उपलब्धि के लिए क्षेत्र वासियों को बधाई दी है।
श्री गोलछा ने बताया कि डोंगरगढ़ क्षेत्र के भाजपा नेताओं द्वारा इस पल के लिए सतत रूप से प्रयास किया जा रहा था। उन्होंने आगे बताया कि डोंगरगढ़ शहर की ओर जाने वाले भारी वाहन वर्तमान में नीचे मंदिर के सामने से होकर शहर की ओर पुराने कॉलेज ओवर ब्रिज से होकर निकलते हैं और नीचे मंदिर में दर्शनार्थियों का आवागमन हमेशा बना रहता है। जिसके कारण भारी वाहनों के आवागमन से दुर्घटना की आंशका बनी रहती है और इसके साथ ही अंडर ब्रिज में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित होने से एवं कोई दूसरा विकल्प न होने के कारण सभी भारी वाहनों को नीचे मंदिर के सामने से होकर शहर की ओर जाना पड़ता है।
इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष और राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह के प्रयास से वाई शेप ब्रिज के कार्य को शीघ्र क्रियान्वित कराने के लिए विभाग से 21 करोड़ रुपए की राशि को स्वीकृति दिलवाई है।
Comments