डोंगरगढ़: ब्लॉक वनांचल ग्राम घोटिया में जय कार्तिक ईशर गौरा-गौरी उत्सव समिति द्वारा दीपावली पर गोरी-गौरा गणेश की मूर्ति पधारे गए हैं, जिसमें प्रत्येक वर्ष दर्शकों के मनोरंजन के लिए कार्यक्रम कराए जाते हैं। इसी कड़ी में इस वर्ष भी धनतेरस के उपलक्ष में नीचे कोहड़ा वाले का छत्तीसगढ़ी नाचा कार्यक्रम कराया गया, जिसमें समिति द्वारा घोटिया में पहुंचे मुंबई से वेब सीरीज के प्रोड्यूसर कंपनी प्रोडक्शन बतौर अतिथि समिति द्वारा आमंत्रित की जिसके उपस्थिति में नाचा कार्यक्रम के शुभारंभ किया गया, जिसमें अतिथियों ने सबसे पहले गौरा-गौरी गणेश भगवान की पूजा- अर्चना की। तत्पश्चात समिति द्वारा अतिथियों का शाल, बैच, गुलाल लगाकर सम्मान स्वागत किया गया। अपने उद्बोधन में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा ने कहा कि ग्राम घोटिया में जाने -माने मुंबई से वेब सीरीज के कलाकार साथियों का घोटिया में शूटिंग करना बड़ी सौभाग्य की बात है, इसके लिए ग्रामीणों की ओर से उनका आभार जताया। सरपंच संजय उइके कहा समिति द्वारा हम सभी अतिथियों का बहुत ही सुंदर सम्मान किया गया, इन समितियां के कारण दीपावली का उत्सव अलग ही प्रकार के हो जाता है, जिसमें मंच संचालन जितेन्द्र मंडावी ने की, जिसमें गणेश शेट्टी प्रोड्यूसर, रवीश भट्ट प्रोड्यूसर, सुप्रिया ग्रुरु प्रोड्यूसर, तन्मय कंपनी प्रोडक्शन, सुरेश सिन्हा डोंगरगढ़ ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, संजय उइके सरपंच, मंगल, जागेश्वर राम, आशीष, प्रीतम मंडावी, पुनीत मंडावी, छन्नूलाल छोरी, संजू मंडावी, दिनेश मंडावी, ईश्वर उईके, डेरुहू राम सोरी, सुकालू निषाद, शादी राम, राम प्रसाद, सुकालू, लालचंद, दिनेश उईके, भागचंद मंडावी एवं समिति के पदाधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Comments