नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन का अलग अंदाज, सफाई मित्रों के साथ उपहार देकर मनाई दिवाली

नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन का अलग अंदाज, सफाई मित्रों के साथ उपहार देकर मनाई दिवाली

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद :नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन एक बार फिर अलग अंदाज में नजर आए। इस बार उन्होंने अपने दिवाली पर्व की शुरुआत सफाई मित्रों के साथ दिवाली मनाकर की है। इस दौरान उन्होंने सफाई मित्रों और बच्चों को उपहार भी भेंट किए। वहीं, नपा अध्यक्ष ने सभी नगरवासियों को दिवाली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन रावणभाटा स्थित मणिकंचन पहुंचे। यहां उन्होंने सफाई मित्रों के परिवार के साथ दिवाली मनाई। सभी सफाई मित्रों को गिफ्ट दिए और अपने हाथों से उन्हें मिठाई खिलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि दीपवाली पर बचपन को याद करने पर आनंद आ जाता है।

नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सफाईकर्मी नींव के पत्थर होते हैं

 मेमन ने सफाई मित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सफाईकर्मी नींव के पत्थर होते हैं। किसी भी नगर को सुंदर बनाने का सर्वाधिक श्रेय स्वच्छता के वाहक सफाई मित्रों को ही जाता है। आप सब के अभिवन प्रयासों का ही परिणाम है कि हमारा नगर साफ और सुंदर दिखता है। आज हम सब रोशनी के पर्व दीपावली पर एक साथ संकल्प ले कि आगे भी अपने नगर को स्वच्छ-सुंदर बनाने के लिए साल भर पूरी कर्तव्य निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। 

नपा अध्यक्ष ने ली सफ़ाई मित्रों के साथ ली सेल्फी कहा ये जीवन भर याद रहने वाला पल है

एक ओर जहाँ नपा अध्यक्ष ने सफ़ाई मित्रों को उपहार भेंट किया वहीं सभी सफ़ाई कर्मियों ने नपा अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप जैसा अध्यक्ष हमारे साथ है और दिवाली के त्योहार पर खुशियों को साझा कर रहे है इससे बढ़कर और कोई खुशी की बात नहीं हो सकती सफाई मित्र सपना ने कहा नपा अध्यक्ष ने कभी हमें कर्मचारी नहीं समझा उन्होंने ने हम सभी को अपना परिवार का दर्जा दिया है वे हमेशा हमारे सुख दुख में साथ खड़े रहते है और सभी त्योहार को एक साथ पूरे परिवार की तरह मनाते है

इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके इंजीनियर अश्वनी वर्मा चंद्राकार ,भूपेन्द्र कश्यप सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments