मातर महोत्सव में शामिल होने पहुंचेंगे विधायक जनक ध्रुव ग्राम मेड़कीडबरी 

मातर महोत्सव में शामिल होने पहुंचेंगे विधायक जनक ध्रुव ग्राम मेड़कीडबरी 

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/छुरा :रसेला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मेड़कीडबरी में दो नवंबर को मातर महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमें बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

   एवं अध्यक्षता श्रीमती ढेलेस ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत मेड़कीडबरी, विशिष्ट अतिथि सैय्यद चिराग अली जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी गरियाबंद, साथ ही बिगेन्द्र ठाकुर सरपंच रसेला, मुलचंद सोरी उपसरपंच,उदेराम नायक ग्राम पटेल, कामिनी ध्रुव सरपंच कुड़ेरादादर, श्रीमती हुमन बाई नागेश सरपंच रूवाड़,दयालु राम सरपंच कोठीगांव, प्रताप सिंह नेताम सरपंच ग्राम पंचायत भरूवामुड़ा, कृष्ण कुमार नेताम सरपंच केंवटीझर, जनक ध्रुव, कुमार सिंह मरकाम ग्राम प्रमुख,लखन ध्रुव,धनसाय ध्रुव, पंचराम ध्रुव, दौलत राम ध्रुव, ग्राम प्रमुख, श्रीमती फुलकुंवर पंच, श्रीमती देवकी कंवर पंच, श्रीमती किरण ध्रुव पंच, आनंद जायसवाल पंच उपस्थित रहेंगे।

 वहीं इस अवसर पर रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम सांस्कृतिक विभाग छत्तीसगढ़ विधायक बिन्द्रानवागढ़ जनक ध्रुव के सौजन्य से धरती के श्रृंगार का आयोजन रात्रि नौ बजे रखा गया है। जिसमें ग्राम वासियों सहित क्षेत्र के लोग इस आयोजन में बड़ी संख्या में शामिल होंगे।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News