राजनांदगांव :बसंतपुर स्थित जिला साहू संघ के साहू सदन में गुरुवार को हर्षोल्लास एवं भक्तिभाव माहौल में दीपोत्सव के पावन पर्व पर जजमान जिला साहू संघ के महामंत्री नीलमणी साहू तथा उनकी धर्म पत्नी श्रीमती गायत्री साहू उपास्थि में, गायत्री परिवार से पधारे डॉ.दुलेश्वर साहू द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच विधि विधान के साथ मां महालक्ष्मी जी एवं संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा जी भव्य पूजा अर्चना के साथ आरती कराई गई।
माता लक्ष्मी जी के पूजन के दौरान जिला अध्यक्ष भाग्वत साहू जी की गरिमामय मौजूदगी रही।सबके कल्याण -सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए आयोजित इस माँ महालक्ष्मी पूजन में उपास्थित जिला साहू संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकरिणी सदस्यों ने एक दूसरे को दीपावली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दीं।इस खुशनुमा वातावरण में जिला अध्यक्ष भागवत साहू ने मौजूद जनों मिठाई खिलाकर एवं प्रसाद स्वरूप मिठाई का डब्बा वितरण (भेंट) कर सबके लिए सुख समृद्धि आरोग्य, वैभव ऐश्वर्य की कामना करते हुए दीपोत्सव पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस मौके पर सर्व श्री भागवत साहू नीलमणी साहू, श्रीमती गायत्री साहू ,कुलेश्वर साहू,यशवंत साहू, माधव साहू,तीजेंद् साहू, साहू दुलेश्वर साहू,एस. आर.साहू , डॉक्टर महेश साहू, राजू साहू, तुका साहू जगमोहन साहू ,कु.नेवेदिता साहू, जीविका साहू ,आहिल साहू,सहित अंकालू साहू आदि उपास्थि थे।
Comments