पार्षद ने किया दीपावली पर्व गुरुवार को हास्पिटल कालोनी की साफ सफाई

पार्षद ने किया दीपावली पर्व गुरुवार को हास्पिटल कालोनी की साफ सफाई

 

राजनांदगांव: जहां एक ओर लोग दीपावली पर्व की तैयारी में अति व्यस्त रहे।इन सब के बीच इंदिरा नगर वार्ड नं.41 के विकास के लिए संघषर्रत पार्षद राजेश गुप्ता चंपू ने 31 अक्टूबर दिन गुरुवार को हाथ में झाडू लिए हास्पिटल कालोनी पहुंचकर क्षेत्र की साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया और दीपोत्सव पर्व पर एक मिशाल कायम की।

इस दौरान पार्षद राजेश गुप्ता चंपू से प्रश्न पूछे जाने पर कि दीपावली पर्व को लेकर लोगों में व्यस्तता है और इन सबके बीच झाड़ू थामें अपने वार्ड के अलावा अन्य क्षेत्रों की सफाई कर रहें?इस पर पार्षद राजेश गुप्ता चंपू ने कहा कि मेरे द्वारा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर *स्वच्छता ही सेवा संकल्प* के नाम से जनमानस में सफाई जागरूकता अभियान का श्रीगणेश किया गया है और मेरा *संकल्प* है कि जब तक लोगों में स्वच्छता की आदत ना पड़ जाए यह अभियान लगातार चलता ही रहेगा,चाहे कोई भी पर्व क्यों ना हो उत्सव समारोह या आयोजन कभी आराम करने का बहाना नहीं बनेगा मेरे द्वारा गठित स्वच्छता टीम के साथ स्वयं हाथ में झाड़ू लिए शहर के वार्डो में स्वच्छता ही सेवा संकल्प स्लोगन के माध्यम से सफाई के महत्व को जन-जन तक संदेश पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित हूं।बहरहाल जनहित में पार्षद राजेश गुप्ता चंपू का स्वच्छता अभियान अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए भी एक मिशाल बन रही है, यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments