राजनांदगाव :खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भोलाराम साहू आज विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में पहुंचकर क्षेत्र में स्थापित मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि खुशहाली की कामना की और सांस्कृतिक लोक कला मंच लोक संध्या के कार्यक्रम में शामिल हुए। खुज्जी विधायक ने क्षेत्रवासियों प्रदेशवासियों को 2 नवम्बर गोवर्धन पूजा के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। विधायक ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि गोवर्धन पूजा या अन्नकूट लोकजीवन से जुड़ा त्यौहार है। छत्तीसगढ़ में इस दिन गौ पूजन की परम्परा है। हमारी सनातन संस्कृति ने हमें सभी जीवों पर दया करना सिखाया है। अन्नकूट का त्यौहार भी हमें यही संदेश देता है। विधायक ने आगे कहा कि गोधन, खेती और जन- जीवन का महत्वपूर्ण आधार हैं। गोवर्धन पूजा गौवंश की पूजा-आराधना का पर्व ही नहीं यह गौवंश की सुरक्षा और सेवा का संकल्प लेने का पर्व है।
Comments