राजनांदगांव:खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिंगरायटोला (चिल्हाटी) में दीपावली पावन पर्व पर न्यू यूनिटी यंग एण्ड ओल्ड रिकॉडिंग डांस समिति एवं ग्रामवासियों द्वारा रिकॉडिंग डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम के आयोजन में लोकप्रिय विधायक खुज्जी श्री भोलाराम साहू जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर पूजा-अर्चना कर, आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों एवं समस्त ग्रामवासी को दीपावली उत्सव एवं भाई दूज की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनायें दिए. इस दौरान विधायक श्री साहू जी ने ग्रामवासियों एवं आयोजन समिति द्वारा अतिथियों के आत्मीय सम्मान एवं स्वागत के लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त किए .इस दौरान उन्होंने चिल्हाटी क्षेत्र के मेधावी एवं प्रतियोगी परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले स्कूली बच्चों को भी सम्माननित किए. बच्चियों ने अतिथियों के स्वागत में सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दिए उन्हें भी पुरस्कार राशि देकर उनका भी उत्साहवर्धन किया. उन्होंने गांव के विकास के लिए मांग की गई कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर पूरा करने का आश्वासन भी दिए. अपने प्रवास के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भेंट -मुलाक़ात कर उनका हाल-चाल जाना।इस कार्यक्रम के अवसर पर श्री रितेश मेश्राम जी उपाध्यक्ष नगर पंचायत अं.चौकी, उदेराम साहू किसान नेता, बेनीराम साहू सचिव जिला कांग्रेस कमेटी, जनाब नादिर भाई खेतानी , बरसूराम कुमेटी , सुरेश देशमुख, गोविन्द नुरेटी, गौतरीहा कल्लो, सगन लाल मेश्राम, काशीराम, धनीराम, चिमन, नरेंद्र ठाकुर, विष्णु विश्वकर्मा, बीरेंद्र कचलामे, भुवन घावडे, प्रकाश मेश्राम एवं आयोजन समिति के सभी पदाधिकारीगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।