अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव :फिर चला ट्रंप कार्ड,अमेरिका के नए राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव :फिर चला ट्रंप कार्ड,अमेरिका के नए राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप का जादू चल गया है। उन्होंने इस चुनाव में जीत हासिल की है और कमला हैरिस को हरा दिया है। फॉक्स न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। ऐसे में ये साफ है कि अब अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी।

कब हुआ जन्म, कैसा था शुरुआती जीवन?

डोनाल्ड ट्रंप का जन्म न्यूयॉर्क में 14 जून 1946 को हुआ था। उनका परिवार पहले से काफी अमीर था, इसलिए कहा जाता था कि ट्रंप चांदी की चम्मच के साथ पैदा हुए। ट्रंप जब छोटे थे, तभी उनकी मां बीमार रहने लगीं और उन्हें बचपन में मां का प्यार कम मिल पाया। इसलिए ट्रंप पर पिता का असर ज्यादा रहा।

स्कूली जीवन में बच्चों को करते थे बुली, यहां तक की पढ़ाई

ट्रंप स्कूल टाइम में भी काफी आक्रामक थे और उनके पिता के पास अक्सर ट्रंप की शिकायतें आती रहती थीं। ट्रंप अपने स्कूल के दिनों में बच्चों को बुली भी किया करते थे। इसी वजह से ट्रंप के पिता ने उनका एडमिशन मिलिट्री स्कूल में करा दिया था। उस समय ट्रंप की उम्र 13 साल थी।

मिलिट्री स्कूल से पास होने के बाद ट्रंप ने दो साल तक फोर्डहम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की। इसके बाद वह पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी चले गए। उन्होंने रियल स्टेट प्रोग्राम में पढ़ाई की। उन्होंने साल 1968 में इकोनॉमिक साइंस में भी डिग्री ली।

राजनीति में आने से बहुत पहले से अरबपति थे ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी करने से काफी समय पहले ही ट्रंप अमेरिका के अरबपति थे। उन्हें रियल एस्टेट मुगल कहा जाता था। वह पहले भी अमेरिकन मीडिया में काफी हाईलाइट होते रहते थे और उन्होंने अपनी बेबाक प्रचार शैली से कई अनुभवी राजनेताओं को हराया।

साल 2000 में ट्रंप को "द अप्रेंटिस" नाम के टीवी शो से बड़ी पहचान मिली। वह इस शो को होस्ट करते थे, जिससे वह काफी लोकप्रिय हुए।

राजनीति में कब हुई एंट्री?

वैसे तो उन्होंने साल 1980 में राजनीति में दिलचस्पी ली थी। लेकिन साल 2015 में उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के तहत राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी और साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हराया था। इसी को ट्रंप के राजनीतिक जीवन की असल शुरुआत माना जाता है। साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में, ट्रंप को जो बाइडेन के हाथों हार मिली थी।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News