छुईखदान: जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अंतर्गत आने वाली सहकारी समितियों में धान खरीदी की तैयारी के नाम पर से सहकारी समितियों में भूसा, तालपत्री, सुतली रंग तथा अन्य सामानों की खरीदी में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। गजेंद्र ठाकरे जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष आकाशदीप सिंह, रामकुमार पटेल ने जिला कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा से मिलकर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव के अधिकारियों के माध्यम से सहकारी समिति के प्रबंधकों के ऊपर दबाव डाल कर खरीदी करवाया जा रहा है, जिसमें जिला सहकरी केंद्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव के अधिकारियों की भूमिका पूरी तरह से संदिग्ध है तथा बैंक अधिकारी समिति पदाधिकारियों के ऊपर दबाव डाल कर यह कृत्य करवा रहे हैं, इसकी जांच निम्नांकित बिंदुओं के आधार पर किया जाच करने की कृपा करें।
कांग्रेस पार्टी ने कहा कि क्या सोसायटी में उपरोक्त तालपत्री, भूसा खरीदी के पूर्व कोई टैंडर जारी किया गया। सहकारी समिति में जो खरीदी किया जा रहा है, वह विल्कुल भी पारदर्शी नहीं है। उपरोक्त खरीदी में किसी भी सोसाइटी के द्वाय क्रय भंडार नियम का पालन नहीं किया गया। पूर्व का स्टॉक होने के बावजूद पुराने ही सामानों को नया बताकर उसे पुनः भुगतान किया जा रहा है, यह तथ्य भौतिक सत्यापन से स्पष्ट हो जायेगा। सोसायटी में अनेक स्थानों पर कर्मचारियों का कई महीनों से वेतन नहीं दिया गया है, इसके विपरित कमीशन खोरी के चक्कर में जिला सहकारी बैंक के पदाधिकारीगणों के द्वारा समिति दबाव डाल कर वहां भूसा, तालपत्री, सुतली सहित अनेक समानों की बलात रूप से खरीदी कराई जा रही है।
जानकारी के अनुसार जो समान सोसायटियों में अवैध तरीके से सप्लाई करवाया जा रहा है, वह निहायत ही घटिया तथा गुणवता हीन है। सोसायटियों में जो सामान भूसा, तालपत्री सप्लाई कराया जा रहा है, उसका बाजार मूल्य एवं उसकी सप्लाई के मूल्य में जमीन आसमान का अंतर है।उपरोक्त कार्य में जिला सहकारी बैंक के पदाधिकारियों के द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। कृपया आप से आग्रह है कि इसकी सूक्ष्मता से जांच कर दोषियों के विरुद्ध करवाही किये जाने की कृपा करें।कलेक्टर से मुलाकात के कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे एवं ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार पटेल आकाशदीप सिंह, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, रिंकू महोबिया सहित जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ने दी।



Comments