विष्णु के शासन में छत्तीसगढ़ बना अपराधगढ़ : भोलाराम साहू

विष्णु के शासन में छत्तीसगढ़ बना अपराधगढ़ : भोलाराम साहू

 खुज्जी :- विधायक भोलाराम साहू वर्तमान में रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में पुरानी बस्ती एवं भक्त माता कर्मा वार्ड चंगोराभाठा मे सभा बैठक लेकर डोर टू डोर जनसंपर्क में वहां के विधायक प्रत्याशी आकाश शर्मा के पक्ष में प्रचार कर भाजपा सरकार की नाकामियों को गिना रहे है।प्रचार के दौरान विधायक श्री साहू ने कहा कि विष्णु के सुशासन में 9 माह में छत्तीसगढ़ के हर कोने में नशा का कारोबार वृहद रुप से फल-फूल रहा है। लगातार अपराध इस कदर बढ़ा है कि हर जगह चाकूबाजी, हत्या, बलात्कार, मारपीट, छेड़खानी जैसे अपराध हो रहे हैं। बीते 9 माह के अन्दर ऐसे कांड हुए हैं जो कभी आजादी के

बाद भी नहीं हुआ है। इससे स्पष्ट है की विष्णु देव का सरकार पर कंट्रोल नहीं है। जिसके लिए रायपुर दक्षिण की जनता के पास इनको जवाब देने का समय है वे कांग्रेस प्रत्याशी को जिताकर संदेश दे की इस सरकार की नीति से जनता त्रस्त है। उन्होंने

बताया कि दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी जो खड़े हैं वो पूर्व में सबसे निष्क्रय सांसद रह चुके हैं। ऐसे में कैसे विधानसभा चलाएंगे इसलिए चालीस साल के बाद दक्षिण की जनता युवा आकाश शर्मा के साथ चलने तैयार हो रहे हैं और उनका हाथ मजबूत करके जनता के आवाज को बुलंद करे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments