महापौर एवं आयुक्त ने किया मोहारा मेला स्थल का निरीक्षण

महापौर एवं आयुक्त ने किया मोहारा मेला स्थल का निरीक्षण

 

राजनांदगांव  : प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के किनारे मोहारा मेला का आयोजन किया जा रहा है। मोहारा मेला स्थल का महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने निरीक्षण कर मेला स्थल में चल रहे सौदर्यीकरण कार्य में प्रवेश द्वार, मंच, रोड निर्माण कार्य पूर्ण करने के अलावा बिजली पानी सफाई संबंधी आवश्यक सेवा मुहैया कराने तकनीकि अधिकारियों को निर्देशित किये।   महापौर श्रीमती देशमुख ने कार्यपालन अभियंता श्री संजय वर्मा से कहा कि शासन द्वारा स्वीकृत राशि से मोहारा मेला स्थल का सौदर्यीकरण किया जा रहा है, चुकि अगले सप्ताह पुन्नी मेला का आयोजन होना है, उसके पूर्व मंच निर्माण, रोड निर्माण व प्रवेश द्वार निर्माण पूर्ण करे तथा अन्य कार्य मे तेजी लावे। प्रवेश द्वार में मोहारा पुन्नी मेला प्रवेश द्वार अंकित करे, कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने कहा कि मोहारा मेला की प्रसिद्धि वर्षो से है, जहाॅ आस्था का सैलाब उमडता है, इसे ध्यान में रखते हुये शासन की मंशानुरूप सौदर्यीकरण कार्य करना है, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न हो, तकनीकि अधिकारी प्रतिदिन मानिटरिंग कर कार्य पूर्ण करावे। उन्होंने कहा कि मेला में अन्य आवश्यक व्यवस्था भी सुनिश्चित करे। आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि मोहारा मेला स्थल सौदर्यीकरण कार्य जन भावनाओं के अनुरूप हो इसके सभी कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जावे। उन्हांेने तकनीकि अधिकारियों से कहा कि मेला स्थल में समुचित साफ सफाई हो, इसके अलावा नदी की ओर बेरिकेटिंग करे, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो, मेला स्थल में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हो, स्थल में लगे पोल के अलावा आवश्यकता अनुसार अन्य स्थानों पर लाईट लगावे, जिससे सम्पूर्ण मेला स्थल प्रकाशित हो तथा पेयजल के लिये पाईप लाईन विस्तार कर स्टेन पोस्ट लगावे व मोबाईल टायलेट की व्यवस्था करें। मेला परिसर में दुकाने रोड के दोनों ओर लगाया जावे, इस आधार पर ले-आउट करे। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी व सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से सम्पादित हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये। 

आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि मेले के दौरान जल सयंत्रगृह में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाये। कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के प्रवेश न करे, पेयजल जैसे अति आवश्यक सेवा में लापरवाही न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये, संबधित अधिकारी व कर्मचारी अपने अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वाहन करेंगे, मेला स्थल में कोई कमी न हो तथा किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो इसका भी ध्यान रखा जाये। निरीक्षण के दौरान श्री शिवनाथ क्षेत्रीय विकास समिति के अध्यक्ष श्री डी.सी. जैन पूर्व पार्षद श्री अवधेश प्रजापति सहित प्र. सहायक अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा, उप अभियंता श्रीमती ज्योति साहू व ठेकेदार उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments