विधि रत्न से सम्मानित हुए अधिवक्तागण

विधि रत्न से सम्मानित हुए अधिवक्तागण

परमेश्वर राजपूत, रायपुर :सामाजिक संस्था सर्व समाज समन्वय महासभा छत्तीसगढ़ के द्वारा राजधानी रायपुर के सिविल लाइन में स्थित वृंदावन हॉल में सामाजिक जीवन में अधिवक्ताओं की भूमिका विषय पर कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें विधि के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले अधिवक्ताओं का *विधि रत्न* से सम्मान भी किया गया। उक्ताशय की जानकारी देते हुए आयोजक मंडल के प्रमुख सदस्य योगाचार्य डॉ सी॰एल॰ सोनवानी ने कहा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूप नारायण सिन्हा (भाजपा सहयोग केंद्र प्रभारी) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा अधिवक्ता समाज के अभिन्न अंग है जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचाने का कार्य करते है, अधिवक्ताओं का सामाजिक जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है अधिवक्ता के बिना न्याय व्यवस्था का सुचारु रूप से संचालन नहीं किया जा सकता। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि विधि सलाहकार श्रीमती नेहा गुप्ता ने कहा हम सभी को मिलकर न्याय व्यवस्था को मजबूत करने की आवश्यकता है सबको सरल और सुलभ रूप से न्याय कैसे मिले इस पर काम करने की आवश्यकता है। स्वागत भाषण देते हुए सर्व समाज समन्वय महासभा के प्रमुख डॉ उदयभान सिंह चौहान ने कहा हमारी संस्था समाज के हर वर्ग को जोड़ने और उनके बीच समन्वय करने का काम कर रहे है । सबको न्याय दिलाने का कार्य अधिवक्ता करते है उनका स्वागत और सम्मान हमारा कर्तव्य है। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता सच्चिदानंद उपासने(राष्ट्रीय लोकतंत्र सेनानी संघ उपाध्यक्ष)अपने उद्बोधन में कहा अधिवक्ताओं के सामाजिक और पारिवारिक जीवन बहुत ही कठिनाइयों भरा होता है पीड़ितों को न्याय दिलाना, लोगों की समस्याओं को दूर करना और लोगों मुसीबत से बचाने का काम अधिवक्तागण करते है। ज़िला अधिवक्ता संघ रायपुर के अध्यक्ष हितेंद्र तिवारी ने कहा अधिवक्ता अपने पक्षकार के लिए मेहनत करता है और माननीय न्यायालय न्याय करता है, अधिवक्ता सम्मान के लिए काम नहीं करता लोगों को न्याय कैसे मिले उसके लिए काम करता है ,आपकी संस्था का धन्यवाद आपने अधिवक्ता परिवार का सम्मान का सोचा और अधिवक्ताओं का सम्मान किया। 

कार्यक्रम में आयोजक मंडल सदस्य के रुप में डॉ सत्यजीत साहू संचालक (संस्थापक दोस्त और प्योर संस्था) डॉ. सी.एल.सोनवानी ,(आई. एन. ओ.संयोजक)के पी निषाद अध्यक्ष (छत्तीसगढ़ लोक हीतकारी संध )आदित्य टंडन, (छत्तीसगढ़ स्वाभिमान संस्था) देव देवनारायण सिन्हा, उमाकांत मिश्रा ,अधिवक्ता विश्व वंदनी पांडे , अधिवक्ता भगवानू नायक ,आशीष तांड़ी ,सुषमा पटनायक, और बड़ी संख्या में प्रदेश भर से अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम के अंत में लगभग 60 अधिवक्ताओं को मेडल, प्रमाण पत्र और वस्त्रसम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमुख से ज़िला अधिवक्ता संघ उपाध्यक्ष अधिवक्ता किशोर ताम्रकार, अधिवक्ता के पी निषाद, अधिवक्ता भगवानू नायक, अधिवक्ता उमाकांत मिश्रा, अधिवक्ता विश्व वंदनी पांडे, अधिवक्ता देवनारायण सिन्हा, अधिवक्ता, अधिवक्ता स्मिता पांडे, अधिवक्ता शोभा सोनी, अधिवक्ता उर्वशी घोष, अधिवक्ता शिल्पी प्रधान अधिवक्ता विनोद श्रॉफ, अधिवक्ता अंकुरदीप, अधिवक्ता विवेक तनवानी, अधिवक्ता सुनील सेन ,अधिवक्ता दाऊलाल साहू,अधिवक्तासी .एल .मारकंडे ,अधिवक्ता श्रद्धा

जांगड़े ,अधिवक्ता तापस घोष, अधिवक्ता देवेश शर्मा, अधिवक्ता पारस नायक सम्मानित हुए। कार्यक्रम का संचालन डॉ सत्यजीत साहू ने और आभार प्रदर्शन अधिवक्ता भगवानू नायक ने किया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments