उपमुख्यमंत्री अरुण साव के दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुए जिला साहू संघ के पदाधिकारी

उपमुख्यमंत्री अरुण साव के दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुए जिला साहू संघ के पदाधिकारी

राजनांदगांव  : रायपुर नगरीय निकाय प्रशासन -लोकनिर्माण विभाग ,उपमुख्यमंत्री अरुण साव के सिविल लाइन स्थित  शासकीय आवास पर सोमवार दिनांक 11/11/2024 को वृहद राज्य स्तरीय दीपावली पर्व मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश भर के जिला साहू संघ के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायकगण  कार्यक्रम में शरीक हुए।नयनाभिराम लोगों को   आकषिर्त करते छत्तीसगढ़ में पहली बार  साहू समाज के स्वजातीय मंत्री अरुण साव के इस तरह के दीपावली मिलन समारोह मनाने की कार्यक्रम स्थल में सार्वधिक चर्चा बनी रही। दीपावली मिलन समारोह  का शुभारंभ  तेली वंशज की आराध्य देवी संत शिरोमणी भक्त कर्मा माता जी के विशाल तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर,पूजा अर्चना कर श्री गणेश किया गया, ततपश्चात उपमुख्यमंत्री लोकनिर्माण एवं नगरीय निकाय प्रशासन विभाग के प्रमुख सहज सरल मिलनसार नेतृत्व के धनी अरुण साव  ने छत्तीसगढ़ साहू संघ के  (मुखिया) प्रदेशाध्यक्ष टहल साहू जी के साथ  विभिन्न विधानसभा के विधायकों पूर्व मंत्री पूर्व विधायक गण - प्रदेभर के जिला अध्यक्षों महामंत्री समाज के विभिन्न प्रकोष्ठ के संयोजक-सचिव से भेंट - मुलाकात करते हुए एक -दूसरे को गुलाब भेंटकर दीपोत्सव एवं देवउठनी एकादशी महापर्व की बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।सादे किंतु गरिमामय दीपावली पर्व मिलन समारोह कार्यक्रम में राजनांदगांव जिला साहू संघ के उर्जावान अध्यक्ष भागवत साहू एवं कर्मठ महामंत्री नीलमणी साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव  मिलकर उन्हें दीपोत्सव एवं तुलसी पूजा (छोटी दिवाली) एकादशी महापर्व पर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान राजनांदगांव साहू संघ के जिलाध्यक्ष भागवत साहू द्वारा साहू सदन में आगामी 24 नवंबर2024 दिन रविवार को होने वाले वृहद छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन में बतौर अतिथि आमंत्रित करते हुए  उन्हें निमंत्रण पत्र सौंपा गया जिसे अपने स्वभाव के अनुरूप उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मुस्कुराते हुए मनुहार पत्र को  सहर्ष स्वीकार आने की स्वीकृति दी देते हुए  जिला साहू संघ के विभिन्न रचनात्मक कार्यों की सरहाना की। कार्यक्रम में लजीज -जायकेदार .स्वादिष्ट व्यंजनों एवं ठंडे पेय पदार्थों का प्रदेशभर के आए स्वजनों ने लुफ्त उठाया। अपने तरह के अनूठे एवं  ऐतिहासिक गरिमामय दीपावली पर्व मिलन समारोह में साहू संघ के प्रदेशाध्यक्ष टहल साहू,जिला अध्यक्ष भागवत साहू, जिला महामंत्री नीलमणी साहू , युवा प्रक्रोष्ठ संयोजक डिकेस साहू, इंदिरा नगर वार्ड नंबर 41 के पार्षद राजेश गुप्ता चंपू ,तुलदास साहू, चंद्र भूषण साहू,, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रक्रोष्ठ के लोकेश साहू, संतोष साहू ,नवीन साहू सहित जिला साहू संघ मीडिया प्रक्रोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष-प्रवक्ता दैनिक सुबह की प्रहरी के ब्यूरो चीफ पत्रकार अंकालू साहू की खाश उपास्थि रही।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments