रायपुर में खुलने जा रहा प्रदेश का पहला निजी आयुर्वेद मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, सीएम साय करेंगे उद्घाटन

रायपुर में खुलने जा रहा प्रदेश का पहला निजी आयुर्वेद मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, सीएम साय करेंगे उद्घाटन

रायपुर :   छत्तीसगढ़ का पहला आयुर्वेदिक हॉस्पिटल डॉ अभिमन्यु आयुर्वेद मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कर कमलो से बुधवार को कमल विहार रायपुर में होने जा रहा है । यह हॉस्पिटल २० बिस्तरों का सर्वसुविधायुक्त मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल है यहाँ पेन, पाइल्स, पंचकर्म,पीडिया, गायनी व स्किन संबंधी समस्त रोगों के उपचार की सुविधा उपलब्ध रहेगी,  फिजियोथेरेपी की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी ।

 हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अभिमन्यु साहू ने बताया कि हमारा डॉ अभिमन्यु पेन रिलीफ सेंटर पिछले 5 वर्षो से रायपुर के समता कॉलोनी में संचालित है जहां पिछले 5 वर्षो में जोड़ों,नसों, मांसपेशियों के दर्द के लगभग 12500 मरीजों का सफलतापूर्वक ईलाज किया जा चुका है जिसकी सबसे बड़ी ख़ासियत है, यह ईलाज पूर्णतः आयुर्वेदिक है जिसके कोई साईड इफेक्ट नहीं है तथा लागत भी कम आती है। 

डॉ अभिमन्यु साहू ने बताया हमारे यहां ना सिर्फ छ.ग. बल्कि भारत के विभिन्न हिस्सो जैसे उड़ीसा, झारखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात से मरीज आते है कुछ मरीज विदेशो से भी सलाह लेते है उनकी तकलीफ दूर करने के लिए हमने 2 वर्षे पहले अष्ठवेदा टेलीमेडीसीन सुविधा की शुरूवात की, इस सुविधा का सैकडो मरीज लाभ उठा रहे है। हम हमारी बहुत सी दवाईयां पिछले 4 वर्षों से खुद ही निर्मित कर रहे है ताकि मरीज़ों को सर्वोत्तम दवा व उपचार मिल सके, यह दवाईयां बाजार में  आयुर्जीनोमिक्स बोटेनिकल के नाम से उपलब्ध है।

डॉ अभिमन्यु ने आगे बताया कि मैं बहुत समय से छत्तीसगढ़ में एक आयुर्वेदिक हॉस्पिटल की कमी महसूस कर रहा था क्योंकि बहुत से रोगों का इलाज करने मरीज़ को भर्ती करने की आवश्यकता पड़ती है, और छत्तीसगढ़ की लोगों को इसके लिए प्रदेश से बाहर जाना पड़ता था पर अब यह कमी दूर हो गई है प्रदेशवासियों को बाहर नहीं भटकना पड़ेगा।

 हमारा यह हॉस्पिटल सर्वसुविधायुक्त है हमारे यहां प्राचीन आयुर्वेदिक पद्धतियां जैसे पंचकर्म, शिरोधारा, क्षारसूत्र, लेज़र आदि की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। हमारे हॉस्पिटल में डीलक्स रूम, प्राइवेट रूम, सेमी प्राइवेट रूम, पैथ लैब, माइनर ओ.टी., मेडिकल आदि की सुविधाएँ उपलब्ध रहेगी , हमारा हॉस्पिटल मरीज़ों की सेवा में 24x7 तत्पर रहेगा ।

हॉस्पिटल के उद्घाटन के शुभ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में, माननीय अरुण साव जी कार्यरक्म की अध्यक्षता करेंगे । तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, श्री राजेश मूनत (विधायक), श्री मोतीलाल साहू (विधायक), श्री संदीप साहू (विधायक), श्री भूलन सिंह मरावी (विधायक),  श्री इंद्र कुमार साहू (विधायक),श्री टहल सिंग साहू (प्रदेश अध्यक्ष- साहू समाज) आदि उपस्थित रहेंगे









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments