राजनंदगांव : नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष शिव वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा को शिवनाथ नदी के तट पर 3 दिनों का भव्य मेला का आयोजन किया गया है। साथ ही मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। पुन्नी मेला के नाम से प्रख्यात यह मेला अपने आप में अद्भुत मिला है। जिसे देखने तथा पुन्नी स्नान कर साथ ही भगवान का पूजा पाठ कर अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना करते हैं। जिले के सबसे बड़ा मोहारा मेला की तैयारी के साथ शिवनाथ नदी का तट सजने लगा है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर होने वाला यह मेला पिछले कुछ सालों से तीन दिनों के लिए आयोजित हो रहा है।
14 से 16 नवंबर तक शिवनाथ के तट पर अलग-अलग आयोजन होंगे। मोहारा मेला के नाम से मशहूर यह मेला पूरे जिले एवं आसपास के क्षेत्रों का सबसे बड़ा मेला है। कार्तिक पूर्णिमा के दि्न शिवनाथ तट पर स्थित भगवान शिव के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद लोग पूरे दिन घूम घूम कर मेले का आनंद लेते हैं। शिवनाथ नदी में डुबकी लगाने के अलावा लोग मेले के मनोरंजक आयोजन में सपरिवार शामिल होते हैं। शिवनाथ के तटीय भाग में कहीं कहीं लोगों की टोली पिकनिक मनाने के लिए भी पहुंचती है। श्री वर्मा ने आगे कहा कि हर साल शिवनाथ के मोहारा एनीकेट में गोतारवोरो को भी तैनात किया जाता है। इस मेला में निगम प्रशासन, जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहती है।

Comments