राजनांदगांव : ग्राम जोरातराई (मनगटा) में देवउठनी एकादशी पर्व के पावन अवसर पर जागव युवा ग्रुप एवम् ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वावधान में टहल सिंग साहू प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ साहू संघ रायपुर के मुख्य आतिथ्य एवं हर्षिता स्वामी बघेल विधायक डोंगरगढ़ की अध्यक्षता में तुलसी पूजन व भव्य नोनी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों में बड़ो के प्रति सम्मान व संस्कार की भावना होनी चाहिए। अध्यक्षता कर रहे विधायक हर्षिता स्वामी बघेल नेआयोजन समिति को बधाई देते हुए कर्मा भवन अहाता के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक भुनेश्वर सिंह बघेल ने माता तुलसी की पूजन कर नोनी सम्मान के रूप में समस्त बेटियों का तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर सम्मान किया। व समस्त मितानिन दीदियों को वस्त्र और श्रीफल भेंट कर उनका भी सम्मान किया ।उन्होंने जागव तुलसी पूजन ग्रुप के समस्त सदस्यों को बधाई व शुभकामनाए देते हुए कहा हमें ऐसे आयोजनों में हमेशा आगे बढ़_चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। आयोजन समिति के द्वारा तुलसी विवाह के अवसर पर आम भंडारा (भोजन प्रसादी) भी रखा गया था। रात्रि में लोक छाया सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सह संयोजकअधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ परदेशी राम साहू ने किया।इस अवसर पर भागवत साहू जिला अध्यक्ष साहू संघ राज, अंजनी साहू , तुलदास साहू, राम सिंग साहू ,रतन यादव ,मोहनीश धनकर ,संतोष साहू ,गिरीश साहू ,ललित चांदतारे,नेमुचन्द साहू , परदेशी राम साहू शिक्षक, भेड़ीकला एवं केशरी साहू, शिवकुमार साहू , जागव तुलसी पूजन ग्रुप के अध्यक्ष रमाकांत साहू एवं समस्त आयोजक बन्धु गण , सामाजिक जन एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।



Comments