गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा के लवन स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय लवन में कक्षा6वी में 40बच्चों का नवप्रवेशी दाखिला किये गए ,आपको बताते चलें कि बच्चों को उनके पालको के उपस्थित में विद्यालय के प्राचार्या एवं शिक्षको की उपस्थिति में 11 एवं 12 को नवम्बर को तिलक लगाकर दाखिला किये गए।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्या बी.गिरिजा, शिक्षिका मंदोदरी सेठ ,शिक्षक राजेंद्र सिक्का,शिक्षिका बिसाखा डांगे, स्मिता पिलाई ,शिक्षक राकेश सिंग ,प्रशांत गायकवाड़ सहित विद्यार्थियों के माता पिता उपस्थित रहे,।सभी बच्चे बलौदाबाजार जिला के बलौदाबाजार ,कसडोल ,सिमगा ,बिलाईगढ़ ,पलारी ,भाटापारा से है।
Comments