रॉयल एनफील्ड की इस बाइक पर टैक्स फ्री ऑफर जारी,  होगी हजारों की बचत

रॉयल एनफील्ड की इस बाइक पर टैक्स फ्री ऑफर जारी, होगी हजारों की बचत

अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए अब टू-व्हीलर्स कंपनियां नए-नए ऑफर्स का सहारा ले रही हैं। अब टू-व्हीलर्स कंपनियां अपने वाहनों को टैक्स फ्री कर रही हैं, जिसमें में सबसे पहला नाम रॉयल एनफील्ड का है। कंपनी की बाइक्स टैक्स फ्री हो गई हैं। दिल्ली के साकेट मे रॉयल एनफील्ड स्टोर से जब हमने इस बारे में बात कि तो वहां के एक सेल्स एग्ज़ीक्यूटिव ने बनाया कि रॉयल एनफील्ड की बाइक्स टैक्स फ्री हो गई हैं जिन पर 27,000  रुपये से लेकर 36,000 रुपये तक की बचत होगी। अब मान लीजिये अगर आप हंटर 350 खरीदने जाते हैं तो टैक्स फ्री होने का बाद आपको इस बाइक पर कितनी बचत होगी ? आइये जान लेते हैं…

रॉयल एनफील्ड की पॉपुलर बाइक हंटर 350 टैक्स फ्री है। इस बाइक को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीदे जा सकते हैं। यहां पर टैक्स फ्री का सीधा फायदा सिर्फ देश की सेवा करने वाले जवानों को मिलेगा। उन्हें 28% की जगह केवल 14% ही टैक्स देना पड़ेगा। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 भीअब CSD पर उपलब्ध है और इसका सीधा फायदा ग्राहकों को होगा।

कम दाम में मिलेगी Hunter 350

कीमत की बात करें तो Hunter 350 के फैक्ट्री ब्लैक एंड सिल्वर की सिविल एक्स शोरूम कीमत 1,49,49 रुपये है जबकि इसकी CSD एक्स शोरूम कीमत 1,30,756 रुपये होगी। ऐसे में इस बाइक को खरीदने पर करीब 20,144 रुपये तक बचाए जा सकते हैं।  इसके अलावा रॉयल एनफील्ड हंटर 350 डैपर व्हाइट, ऐश ग्रे बाइक की सिविल एक्स शोरूम कीमत 1,69,656 रुपये है,जबकि CSD एक्स शोरूम कीमत 1,47,86 रुपये है।

हंटर 350 का इंडेक्स नंबर SKU-64003 है, जिसकी सिविल एक्स शोरूम 1,74, 655 रुपये है और इसकी CSD एक्स शोरूम 1,49,257 रुपये है। हंटर 350 के अलावा रॉयल एनफील्ड की दूसरी बाइक्स भी टैक्स फ्री स्कीम में हैं, जिन पर 36,000 रुपये तक की बड़ी बचत होगी। आइये एक नजर डालते हैं Hunter 350 के फीचर्स के बारे में…

इंजन और फीचर्स

Hunter 350 के शानदार बाइक है जो अपने स्टाइल से ग्राहकों को लुभा रही है। इस बाइक में 349cc का फ्यूल इंजेक्शन तकनीक वाला इंजन लगा है जो 20.2 bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक की टॉप स्पीड 114kmph है। हंटर 350 में 17 इंच के टायर्स दिए हैं। इस बाइक में 13-लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।

बाइक का व्हीलबेस 1370mm है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में 300mm डिस्क और रियर में 240mm डिस्क के साथ डुअल-चैनल ABS सिस्टम मिलता है। खराब रास्तों के लिए इसके फ्रंट में 41mm टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में 6-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन इमल्शन शॉक एब्जॉर्बर मिलता है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments