फार्मा प्रीमियर लीग 11 का हुआ भव्य उद्घाटन

फार्मा प्रीमियर लीग 11 का हुआ भव्य उद्घाटन

रायपुर :   उद्घाटन मैच दवा प्रतिनिधि एवम क्षेत्रीय प्रबंधकों के संगठनों के मध्य सद्भावना मैच के साथ हुआ खेल के नियम और खेल सम्बद्ध भावना से आबद्ध रायपुर की प्रतिष्ठित फार्मा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता PPL वर्ष 2024 में अपने यात्रा के ग्यारवहें पड़ाव में पहुँच चुका है। प्रत्येक रविवार को खेली जाने वाली प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनाँक 17  11  2024 को है। PPL के ग्यारवहें संस्करण को यादगार बनाने हेतु आयोजन समिति ने विजेता और उपविजेता के पुरुस्कारों के अतिरिक्त कुल अन्य पुरस्कारों की भी घोषणा की है। इस प्रतियोगिता में विशुद्ध फार्मा जगत से संबंध कुल 12 टीमें खेलेंगी। प्रतियोगिता के सभी मैच विप्र महाविद्यालय के ग्राउंड पर खेले जाएंगे। विदित हो कि PPL वह आयोजन है जिसने छत्तीसगढ़ में पहली बार दवा प्रतिनिधि (सह मैनेजर) बंधुओं के मध्य सौहार्दपूर्ण खेल प्रतियोगिता की अभिधारणा को स्थापित किया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News