विद्युत विभाग अब पूरी तरह से बकायादारों पर सख्ती से कार्रवाई के मूड में,इन लोगों के काटे जाएंगे बिजली कनेक्शन, लिस्ट तैयार

विद्युत विभाग अब पूरी तरह से बकायादारों पर सख्ती से कार्रवाई के मूड में,इन लोगों के काटे जाएंगे बिजली कनेक्शन, लिस्ट तैयार

जांजगीर चांपा : विद्युत विभाग अब पूरी तरह से बकायादारों पर सख्ती से कार्रवाई के मूड में है। इसके तहत जल्द ही जिले में सघन विद्युत विच्छेदन अभियान शुरू किया जा रहा है। इसमें 20 हजार से अधिक बकायादारों का सीधे कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। इसके लिए संभाग के सभी एई, जेई से लेकर अन्य अधिकारी की टीम शहर का खाक छानेंगे।

ज्ञात हो कि बिजली विभाग के ढिलाई बरतने के कारण जिले में बिजली बिल का बकाया 276 करोड़ जा पहुंचा हैं। बकायादार बिजली बिजली बिल पटाने को लेकर तैयार ही नहीं हैं। बिजली विभाग तब तक खामोश बैठा रहा, अब बिजली विभाग वसूली के लिए न केवल जाग उठा है, बल्कि सख्त रवैया भी अपना अभियान चलाया जा रहा है।

शुरूआती चरण में सभी बकायादारों को बिजली विभाग द्वारा समझाइश दी गई। समझाइश के बाद भी बिल पटाने को लेकर ये लोग तैयार नहीं हुए। इसके बाद बिजली विभाग 20 हजार से अधिक बकायादारों की सूची तैयार कर ली गई है। नैला जोन में 250 ऐसे 20 हजार से अधिक बकायादार हैं। इसकी वसूली के लिए विद्युत विभाग जल्द विशेष अभियान का शुभारंभ करने जा रही है। इसमें जिले के 20 हजार से अधिक बकायादारों का पहले समझाइश दी जाएगी, इसके बाद सीधे लाइन विच्छेदन की कार्रवाई की जाएगी।

इस अभियान में संभाग के एई, जेई से लेकर अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे। ये शहर में सूची लेकर घर-घर दस्तक देंगे। अब वसूली की लंबी प्रक्रिया अपनाने के बजाय ऑन द स्पाट फैसला किया जाएगा। पहले दिन नैला जोन से शुरू की जाएगी। नैला जोन में कुल 14 करोड़ 52 लाख 22 हजार 51 रुपए का बकाया है। सप्ताह भर में 8 लाख के आसपास वसूली भी हुई। इसके लिए विशेष अभियान चलाई जा रही है। इसके बाद फिर अकलतरा, चांपा, शिवरीनारायण, सक्ती शहर, डभरा में अभियान चलेगी।

सप्ताह भर में इनका काटा गया कनेक्शन

बिजली विभाग द्वारा ताबड़तोड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सप्ताह भर में 45 से अधिक बकायादारों का कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई। इसमें शहर के पवन अग्रवाल का 53 हजार 870, शिवनारायण का 74 हजार 950, सजन अग्रवाल का 86 हजार 250 रुपए बकाया होने पर कनेक्शन काटा गया। इसके अलावा अजीत थवाईत, महेश यादव, ललीता राठौर, सरोजनी राठौर सहित अन्य उपभोक्ताओं का बकाया होने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई। 14 नवंबर को एक दिन में 2 लाख 33 हजार 350 रुपए वसूली हुई।

कनेक्शन कटने के बाद जोड़ने पर होगी कार्रवाई

एई सौरभ कश्यप ने बताया कि सामान्य बकायादारों की कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। 50 हजार से ऊपर बकायादारों का कनेक्शन काटा जा चुका है। अब 20 हजार से ऊपर बकायादारों का कनेक्शन काटा जाएगा। इसके अलावा कनेक्शन काटने की कार्रवाई जो चुकी है, वो अगर दोबारा जोड़कर बिजली का उपयोग कर रहे हैं तो उस पर भी धारा 138 की कार्रवाई की जाएगी।

फैक्ट फाइल

जिले में कुल बकाया – 276 करोड़
नैला जोन में कुल बकाया – 14 करोड़ 52 लाख

शहर में अलग-अलग क्षेत्र में सघन बकाया बिल वसूली अभियान चलाई जा रही है। इस अभियान में 20 हजार से ऊपर बकायादारों का पैसा नहीं पटाने की स्थिति में सीधा कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। इसमें किसी प्रकार की कोई बहानेबाजी नहीं चलेगा। जरूरत पड़ने पर पुलिस की भी सहायता लेंगे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments