दोस्तों, अगर अपने भविष्य को सुरक्षित करना चाहते है तो निवेश करना हर किसी के लिए जरूरी है। लेकिन एक सुरक्षित और बेहतर विकल्प के बारे में सभी को नहीं पता है, इसके बारे में आज हम आपको बताने वाले है। पोस्ट ऑफिस की और से सभी वर्ग के लोगो के लिए बचत योजनाएं चलाई जाती है। जिसमे से एक योजना ऐसी है लम्बे समय की अवधि के निवेश के लिए चलाई जाती है।
Post Office PPF Scheme
पोस्ट ऑफिस की स्कीम में पब्लिक प्रोविडेंट फंड के नाम से जाना जाता है। पीपीएफ स्कीम हमेशा से ही लोगों के लिए निवेश का एक बेहतरीन विकल्प रही है और इसमें कोई दोराय नहीं है की इसमें निवेश करने के बाद में आपको काफी अच्छा पैसा मिलता है। PPF योजना में निवेश करने की जमा अवधि 15 साल की होती है। थोड़ा ध्यान दीजिये, इसमें किस प्रकार इस निवेश किया जा सकता है और कितना रिटर्न पा सकते है।
निवेश पर मिल रहा है इतना ब्याज
पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में आपको सालाना निवेश के अलावा मासिक, त्रैमासिक या फिर छमाही के हिसाब से निवेश करने का ऑप्शन मिल जाता है और साथ में आपको अपनी इच्छा से हर महीने कितना निवेश करना है इसका भी चुनाव करने का ऑप्शन मिल जाता है। ब्याज दर के बारे में जाने तो पोस्ट ऑफिस (Post Office PPF Scheme) की सभी योजनाओं पर मिलने वाला ब्याज सरकार तय करती है। इसी तरह पीपीएफ स्कीम पर वर्तमान में 7.1 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है और यह ब्याज कंपाउंड होता है।
1.5 लाख तक कर सकते है निवेश
किसी भी योजना में निवेश करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह जान लेना जरूरी है। ठीक ऐसे ही पोस्ट ऑफिस PPF योजना में अगर आप खाता खुलवाते है तो हर महीने कम से कम 500 रूपए से निवेश शुरू कर सकते है। इसी तरह एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रूपए जमा कर सकते है। और इसकी अवधि 15 साल होती है, जिसे 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। निवेश पर ब्याज दर सरकार द्वारा हर तिमाही में निर्धारित की जाती है और यह ब्याज कर-मुक्त होता है।
हाल ही में जारी किये गए नियम
सरकार की और से चलाई जा रही इस स्कीम में हाल ही में कुछ बदलाव किये गए है। इन दिनों अगर आप पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में बच्चो के लिए खाता खुलवाते है तो उस पर बच्चे के 18 वर्ष होने तक साधारण बचत खाते के जितना ही ब्याज दर दिया जायेगा। और बच्चे की आयु 18 वर्ष से अधिक होने के बाद में ही पीपीएफ की ब्याज दर मिलनी शुरू होगी। इसके अलावा एनआरआई के पीपीएफ (Post Office PPF Scheme) में निवेश करने के बाद में अब ब्याज दरों का लाभ नहीं दिया जाएगा।
5 हजार के निवेश पर कितना रिटर्न मिलता है ?
लब्मे समय की अवधि वाली इस योजना में अगर हर महीने 5000 रूपए भी जमा करते है तो अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है। ₹5,000 के मासिक निवेश पर एक साल में कुल जमा राशि 60 हजार हो जाती है। ऐसे ही अगर 15 सालों तक जमा करते है तो कुल राशि 9,00,000 रूपए जो जाती है।
PPF में आपको ब्याज और कम्पाउंडिंग दोनों का लाभ मिलता है इसलिए जब आपकी स्कीम की मच्योरिटी अवधी आती है तो आपको सरकार की तरफ से ₹15,77,820 रिटर्न दिया जाता है जिसमे 9,00,000 रूपए आपके द्वारा निवेश की गई राशि होती है और साथ में ₹6,77,819 आपको इस स्कीम में निवेश करने के बाद में मिलने वाला ब्याज का पैसा होता है।



Comments