काकोड़ी महाराष्ट्र : इन दिनों महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों को लेकर ठंड में भी चुनावी गर्मी देखने को मिल रही है इसी तारतम्य में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव के अध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व में प्रचार - प्रसार दल ने काकोड़ी,पंचायत मेहताखेड़ा,बोटेकशा, आलेखेड़ा,कपूरी, मुड़माड़ी, आलेवाड़ा, चिल्हाटी,आदि सघन वनांचल क्षेत्रों में निवासरत् लगभग 70 हजार छतीसगढ़ी तेली(साहू) समाज के लोगों से मिलकर महाआघाड़ी प्रत्याशी कांग्रेस राजकुमार लोटू पुराम के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू एवं एआईसीसी एससी विभाग डोंगरगढ़ -बिंद्रागढ़ के विधानसभा प्रभारी पार्षद राजेश गुप्ता चंपू ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेशानुसार महाराष्ट्र आमगांव- देवरी विधानसभा चुनाव में छतीसगढ़ी साहू बाहुल्य क्षेत्रों में डोर टू डोर लोगों से जनसंपर्क कर स्थानीय उम्मीदवार एवं कांग्रेस पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित करते हुए निरंतर आमसभा -रैलियों में शामिल होकर स्थानीय स्वजातीय बंधुओं को पार्टी के रिति निति एवं सिद्धांत और योजनाओं के बारे में बताते हुए राजकुमार पुराम के समर्थन में वोटिंग करने की अपील कर रहें हैं।
राजनांदगांव ग्रामीण कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष भागवत साहू एआईसीसी एससी प्रक्रोष्ठ के राजेश गुप्ता चंपू ने दावा किया है कि महाराष्ट्र के आमगांव-देवरी विधानसभा चुनाव में आर्थिक रूप से गरीब ,उच्च शिक्षित क्षेत्रीय अभ्यर्थी राजकुमार पुराम को इस बार जनता ने, उन्हें विधायक बनाने का संकल्प ले चुकी है और इस आमगांव -देवरी महाराष्ट्र विधानसभा में चुनाव में भाजपा के मुकाबले में वे मजबूत स्थिति में आ गए हैं।श्री साहू एवं श्री गुप्ता ने घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क के दौरान मिल रहे रुझान के मुताबिक कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार लोटू पुराम भारी मतों से जितने का दावा किया है।कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार लोटूजी पुराम को भारी मतदान करने की अपील करने के लिए जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू ,पार्षद राजेश गुप्ता चंपू , जिला किसान संघ के अध्यक्ष मदन साहू, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री चुम्मन साहू,भोजवानी साहू, हरीश गुप्ता आदि आमगांव -देवरी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव क्षेत्र के विभिन्न वनांचल क्षेत्रों रहकर पसीना बहाकर तन-मन धन लगाकर राजकुमार पुराम को जीत दिलाने कमर कस कर चुनावी मैदान पर जी जान से जूटे हुए हैं।



Comments