2014 के मेडिकल कालेज के अधूरे लोकार्पण व समस्याओं को पूरा कराएंगी कांग्रेसः कुलबीर

2014 के मेडिकल कालेज के अधूरे लोकार्पण व समस्याओं को पूरा कराएंगी कांग्रेसः कुलबीर

राजनांदगांव : शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा द्वारा विगत दिनों जिला मेडिकल अस्पताल के अधिष्ठाता को पत्र लिखकर डॉक्टरों की कमी, सिटी स्कैन मशीन, एमआरआई मशीन, स्टाफ की कमी जानकारी मांगी थी जिस पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा आधी-अधूरी जानकारी देते हुए बताया कि सिटी स्कैन मशीन के क्रय सीजीएमएससी रायपुर द्वारा किया जा रहा है करके गुमराह किया जा रहा है। जबकि अस्पताल में मरीजों को सिटी स्कैन मशीन नहीं होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 
श्री छाबड़ा ने अस्पताल अधिष्ठाता को कड़े शब्दों में चेताते हुए कहा कि हमारे द्वारा दिए पत्र में सिटी स्कैन मशीन के खरीदी में होने वाले अतिरिक्त कितनी राशि की जरूरत है तथा एमआरआई मशीन तथा एक्सरे मशीन के लिए अस्पताल में क्या व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा करने हेतु कार्यवाही की गई या नही कि जानकारी मांगी थी जो स्पष्ट नहीं दिख रही है। 20 नवबंर तक सिटी स्कैन मशीन की स्पष्ट नहीं देने पर यह माना जायेगा की अस्पताल द्वारा दी गई जानकारी वस्तुतः स्पष्ट नहीं है। वहीं एमआरआई मशीन की जानकारी भी स्पष्ट करने की बात कहीं है। इसी तरह सभी विभाग में डॉक्टरों की कमी तथा सभी स्टाफ की कमी की जानकारी की सूची भी उपलब्ध कराने तथा अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं से वंचित और समस्याओं से ग्रसित चिकित्सा महाविद्यालय में कमियों को दूर किया जा सके। श्री छाबड़ा ने पूर्व मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष व राजनांदगांव के विधायक डा.रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष के गृह जिले में सिटी स्कैन मशीन की पीड़ा से यहां की जनता जूझ रही है किन्तु डॉ.रमन सिंह को इससे कोई मतलब नहीं है। जो डॉक्टर अपने जिले के नागरिकों व मरीजों को सुविधा नहीं दिला पा रहे है वे पूरे प्रदेश का क्या ख्याल रखेंगे। हम कांग्रेसजन लगातार स्थानीय विधायक डा.रमन को जगाते रहेंगे।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments