राजनांदगांव: प्रदेश भर के दिवंगत पंचायत शिक्षको के परिजनों ने अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से उनके निवास पर मुलाकात की। इससे पहले संगठन ने कलेक्ट्रेट गार्डन रायपुर में बैठक लेकर उन पर भरोसा जताया। अग्रवाल ने भी उनकी इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए वर्तमान शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर उन्हें अनुकंपा नियुक्ति देने हेतु सिफारिश की हैं।
संगठन के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष माधुरी मृगे ने बताया कि कैबिनेट में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा अनुकंपा नियुक्ति निराकरण संबंधी आदेश के पश्चात, जिसमें टेट योग्यता धारी दिवंगत पंचायत शिक्षक परिजन को शिक्षक के पद पर नियुक्ति हेतु आदेश जारी किया गया हैं। किंतु टेट अनुत्तीर्ण अन्य लगभग 1000 आश्रित परिजन के लिए तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पर जल्द निराकरण की मांग जारी है। संघ प्रांताध्यक्ष श्रीमति माधुरी मृगे के अध्यक्षता में 16 अक्टूबर 2024 को कलेक्टर गार्डन रायपुर में बैठक रखा गया।
तत्पश्चात प्रतिनिधि मंडल,अरुंधति शर्मा, प्रमोद चौबे , गीता साहू , पूर्व शिक्षा मंत्री वर्तमान सांसद बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात करते हुए पात्रता अभाव , दिवंगत पंचायत शिक्षक परिजन के लिए तृतीय और चतुर्थ श्रेणी में जल्द निराकरण की मांग किए हैं। उनके द्वारा तत्काल संवेदन शीलता पूर्वक मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को दिवंगत पंचायत शिक्षक व परिजन के मांग का समर्थन करते योग्यता /पात्रता अनुसार तृतीय चतुर्थ श्रेणी में अनुकंपा निराकरण हेतु पत्र लिखे, प्रांताध्यक्ष माधुरी मृगे ने भाजपा सरकार पर भरोसा व आश पूर्वक परिवार की हालत दयनीय है। बच्चों के भरण पोषण हेतु अति शीघ्र अनुकंपा निराकरण हेतु मांग किया गया । बैठक में रूपा,तृप्ति ,बबीता, रुक्मणि व सभी पीड़ित परिजन उपस्थित थे।
Comments