खुज्जी :ग्राम किरगी (खुर्सीपार) निवासी केवल राम साहू के यँहा नव निर्मित मकान के गृह प्रवेश एवं जन्मोत्सव कार्यक्रम में विधायक भोलाराम साहू शामिल हुए। साहू ने नवजात शिशु को आशीर्वाद व नवनिर्मित मकान के गृह प्रवेश पर माता-पिता एवं पूरे साहू परिवार बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। इस जन्मोत्सव एवं गृह प्रवेश के शुभ अवसर पर ईश्वर साहू, राजू गोस्वामी, केवल राम साहू, येशू राम साहू, सहित पूरे साहू परिवार उपस्थित थे।



Comments