नालंदा : एशियाई महिला हॉकी चैंपियंसशिप में आज भारत और चीन के बीच फाइनल मुकाबला होने जा रहा है. मंगलवार को जैसे ही भारत ने जापान को 2-0 से शिकस्त दी राजगीर खेल परिसर में भारत माता की जय के जयकारे गूंजने लगे.
भारत और चीन के बीच महामुकाबले की प्रतीक्षा लोग बेसब्री से कर रहे हैं और भारत को जीत की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इससे पहले सेमीफाइनल में चीन ने मलेशिया को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बना ली. बता दें की पहली बार बिहार में विश्व स्तरीय एशियाई चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है.
आज होने वाले इस मुकाबले को देखने के लिए केंद्रीय कला संस्कृति युवा एवं खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी राजगीर खेल अकादमी में मौजूद रहेंगे. बिहार की धरती पर पहली बार हो रहे इस विश्वस्तरीय चैंपियनशिप में भारत के फाइनल में पहुंचने पर उड़ीसा के मुख्यमंत्री ने भी खुशी जताई. उन्होंने भारतीय महिला टीम को जापान पर 2-0 की विजय के साथ फाइनल में पहुचने को लेकर बधाई दी. नवीन पटनायक ने टीम को के जीत के मोमेंटम को बनाए रखने की अपेक्षा करते हुए इसे देश के लिए गौरव का पल बताया और फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं दीं.
बता दें कि मंगलवार को राजगीर खेल परिसर में जापान और भारत के बीच मंगलवार को मुकाबला बेहद नेक टू नेक का रहा. स्थिति यह रही थी कि पहले हाफ में दोनों टीमें बराबरी पर रहीं. दूसरे हाफ के तीसरे क्वार्टर के 48वें मिनट में भारत ने पेनल्टी स्ट्रोक से गोल किया. गोल तेजतर्रार खिलाड़ी नवनीत कौर ने किया. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी लगातार हमला करती रहीं, लेकिन दूसरा गोल तब करने में सफलता मिली जब मैच समाप्त होने में महज 4 मिनट बचे थे.
यह गोल भी बेहद रोमांचक अंदाज में किया गया जिसे देख दर्शक गदगद हो उठे. लाल रेम्सियामी ने सुनिलिता टोपो के राइट विंग पर दो डिफेंडरों को पीछे छोड़ते हुए दिए गए पास से गोल कर भारत को भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी. और मैच समाप्त होने तक भारत का स्कोर जापान पर 2-0 से ही आगे रहा. बता दें कि इसके पहले चीन ने मलेशिया को 3-1 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली थी.
भारतीय टीम की सेमिफाइनल जीत के बाद कप्तान सलीमा टेटे ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की और फाइनल में इससे बेहतर करने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि सेमिफाइनल में टीम का लक्ष्य केवल जीत था, और इसके लिए सभी खिलाड़ियों ने मिलकर पूरी मेहनत की. हमारा एक ही लक्ष्य हर हाल में जीतना है.