मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवंबर को पहुंच रहे बिलासपुर शहर, देंगे 143 करोड़ से अधिक के कार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवंबर को पहुंच रहे बिलासपुर शहर, देंगे 143 करोड़ से अधिक के कार्यों की सौगात

बिलासपुर :  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 143 करोड़ 68 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देने 23 नवंबर को शहर पहुंच रहे हैं। इसमें विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा शहर को दी जाने वाली सौगात में प्रमुख रूप से मल्टीपरपज स्कूल मिनी स्टेडियम, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स और सिटी कोतवाली मल्टीलेवल पार्किंग शामिल हैं।

बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने तीन बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया गया है, जिनमें पिंक प्ले ग्राउंड का लोकार्पण पहले ही किया जा चुका है और अब इन दो प्रोजेक्ट के शुरू होने से खेल की दुनिया में जल्द ही बिलासपुर का बड़ा नाम होगा। 23 नवंबर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शहर प्रवास पर रहेंगे इस दौरान बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर पालिक निगम के करोड़ो के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।

इन प्रोजेक्ट का होगा लोकार्पण

मिनी स्टेडियम

शहर के पुराने और प्रतिष्ठित शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला मल्टीपरपज़ स्कूल के मैदान को संवार कर बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 21 करोड़ 79 लाख रूपये की लागत से मिनी स्टेडियम तैयार किया गया है। इसमें 14,115 वर्ग मीटर का सर्व सुविधायुक्त क्रिकेट मैदान तैयार किया गया है जिसकी दर्शक क्षमता 850 है। मिनी स्टेडियम में दिन और रात में भी मैच खेले जाएंगे। मैदान में दो अलग से भवन का निर्माण किया गया है जिसमें एक भवन में इनडोर गेम्स जैसे स्नूकर, बिलियर्ड्स, टेबल टेनिस, स्क्वैश आदि खेल खेले जाएंगे, इसके अलावा आधुनिक उपकरणों के साथ जिम तैयार किया गया है। दूसरे भवन में एक ट्रेनिंग हाल का निर्माण किया गया है जो खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने का काम आएगा। इसी भवन में अलग से वीआइपी गैलरी, एनाउंसमेंट बाक्स और पेंट्री रूम भी बनाया गया है इसके अलावा स्टेडियम में ही एक हास्टल बनाया गया है जिसमें बाहर से आए खिलाड़ियों के ठहराने की व्यवस्था की जाएगी दो लान टेनिस कोर्ट बनाया गया है। स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए जा रहे स्टेडियम में सुंदरीकरण के साथ-साथ फ्लड लाइटिंग की पूरी व्यवस्था की गई है ताकी डे नाइट मैच खेले जा सके।

- स्पोर्ट्स कांप्लेक्स

14 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से संजय तरण पुष्कर परिसर में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनाया गया है, जिसमें अलग-अलग प्रकार के खेल खेले जाएंगे। तीन मंजिला इस कांप्लेक्स में बेसमेंट में पार्किंग, ग्राउंड फ्लोर में रिसेप्शन और रेस्टोरेंट संचालित किया जाएगा। प्रथम तल में बैडमिंटन, स्क्वैश कोर्ट, टेबल टेनिस, स्नूकर, बिलियर्ड्स, खेलने की सुविधा है। द्वितीय तल में मल्टीपरपज हाल, योगा, मैट गेम की सुविधा है। तीसरे तल में मनोरंजन की अनेक सुविधाएं है।

- कोतवाली मल्टीलेवल पार्किंग

29 करोड़ 76 लाख की लागत से साढ़े तीन एकड़ में कोतवाली थाना परिसर में तीन मंजिला मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाया गया है। इसमें बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर, प्रथम तल, द्वितीय तल और तृतीय तल तैयार किया गया है। ग्राउंड फ्लोर के अलावा सभी फ्लोर में पार्किंग की सुविधा दी गई है जिसमें 192 कार और 325 बाइक एक साथ पार्क की जा सकेगी। ग्राउंड फ्लोर को कमर्शियल कांप्लेक्स के तौर पर विकसित किया गया है जिसमें 46 दुकान बनाया गया है।

- उसलापुर-सकरी सड़क

उस्लापुर रेलवे ओवरब्रिज से लेकर सकरी बाईपास चौक तक 15 करोड़ 87 लाख की लागत से नगर निगम द्वारा सवा चार किमी सड़क का उन्नयन और चौड़ीकरण किया गया है। सड़क चौड़ीकरण और उन्नयन होने से राहगीरों को काफी राहत मिली है और ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिली है। उन्नयन और चौड़ीकरण के तहत मार्ग की चौड़ाई बढ़ाई गई है, डिवाइडर बनाया गया है, स्ट्रीट लाइट और दोनों तरफ नाली निर्माण भी किया गया है।

- मिनोचा कालोनी समेत अन्य रोड

11 करोड़ 68 लाख की लागत से शहर के विभिन्न सड़कों का डामरीकरण, उन्नयन, साइनेज, मिनोचा कालोनी रोड और रोटरी शामिल है। इसमें प्रमुख रूप से महावीर नगर चौक से उसलापुर ओवर ब्रिज तक 800 मीटर सड़क, डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट और रोटरी शामिल है। इस लागत में इसके अलावा शहर के विभिन्न सड़कों का डामरीकरण, साइनेज, रोड मार्किंग के कार्य शामिल है।

- अरपा-रामसेतु मार्ग

अरपा उत्थान और तट संवर्धन प्रोजेक्ट के तहत अरपा नदी के दांयीं तरफ की सड़क जिसका नाम अरपा-रामसेतु मार्ग रखा गया है। दायीं तरफ की सड़क की लागत 49 करोड़ 98 लाख रुपये है, जिसमें फुटपाथ, डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट, रिटेनिंग वाल,पीचिंग और सुंदरीकरण कार्य शामिल है।

कलेक्टर और निगम आयुक्त ने लिया जायजा

इन निर्माण कार्यो का कलेक्टर अवनीश शरण और निगम आयुक्त अमित कुमार ने जायजा लिया और सभी तैयारी तय समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही कलेक्टर अवनीश शरण ने कोनी में सिटी बस स्टैण्ड का भी अवलोकन किया। निगम को मिलने वाली 50 इलेक्ट्रिक सिटी बसें यहीं से संचालित होगी। उन्होंने तिफरा रैन बसेरा की तरह यहां पर भी यात्रियों के लिए एक रैन बसेरा बनाने के निर्देश दिए ताकि गरीब यात्री यहां ठहर सकें। कलेक्टर ने रिवर फ्रन्ट व्यू के सुंदरीकरण कार्य को भी देखा और दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शहर के प्रवेश द्वार-लालखदान और सीपत मार्ग का अवलोकन किया और इनकी साफ सफाई एवं डिवाइडर के रंगरोगन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शहर के प्रवेश के दौरान ही उस शहर के बारे में लोगों के दिमाग में इमेज बनता है। इसलिए सभी प्रवेश द्वारों की अच्छी सफाई और सुंदरीकरण होना चाहिए। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी परियोजना के जीएम तकनीकी जयप्रकाश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं इंजीनियर उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments